मणिपुर हिंसा पर सीएम बीरेन सिंह ने मांगी माफी, नए साल की पूर्व संध्या पर लोगों से कही ये बात
Manipur CM Biren Singh offered his apology: मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने राज्य में हो रही जातीय हिंसा पर लोगों से माफी मांगी है। नए साल की पूर्व संध्या पर मंगलवार को उन्होंने मीडिया में दिए बयान में कहा कि ये पूरा साल बहुत दुर्भाग्यपूर्ण रहा है। मुझे खेद है और मैं इसके लिए राज्य के लोगों से माफी मांगता हूं।
उन्होंने आगे कहा कि पिछले 3 मई से लेकर आज तक जो कुछ भी हुआ है, मैं उसके लिए माफी मांगता हूं। उनका कहना था कि इस हिंसा में कई लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया और कई लोगों को अपना घर तक छोड़ना पड़ा। उन्होंने कहा कि मुझे वाकई बहुत खेद है और मैं इसके लिए माफी मांगना चाहता हूं।
ये भी पढ़ें: भारतीय नर्स को यमन में क्यों मिली मौत की सजा? भारत सरकार ऐसे करेगी मदद
'I am sorry, Please forgive and forget...'
◆ मणिपुर हिंसा पर CM बीरेन सिंह ने मांगी माफी
◆ कहा-"नए साल में अतीत को माफ कर दें और भूल जाएं"#ManipurViolence | #BirenSingh | N Biren Singh pic.twitter.com/ppuRCp2vjQ
— News24 (@news24tvchannel) December 31, 2024
सरकार हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को किराए पर देगी सब्सिडी
मीडिया से बात करते हुए बीरेन सिंह ने आगे घोषणा करते हुए कहा कि हवाई जहाज से यात्रा के लिए महंगे किराए की समस्या को समाप्त करने के लिए सरकार अब किफायती दर पर एलायंस एयर सेवाएं शुरू करेगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत हवाई उड़ान का किराया 5000 रुपये से ज्यादा नहीं होगा। सरकार हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को किराए पर सब्सिडी प्रदान करेगी।
2025 से शुरू होगा राज्य में आधार-लिंक्ड बर्थ रजिस्ट्रेशन
सीएम ने आगे कहा कि मणिपुर आंतरिक और बाहरी दोनों तरह से अवैध प्रवासियों के मुद्दे से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार जरूरी इनर लाइन परमिट के बिना राज्य में प्रवेश करने वाले अवैध प्रवासियों की पहचान करने के अपने अभियान को जारी रखेगी। सीएम ने कहा कि अवैध अप्रवासियों की समस्या को देखते हुए बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन का काम जारी है। इस समस्या को खत्म करने करने के लिए राज्य में आधार-लिंक्ड बर्थ रजिस्ट्रेशन जनवरी 2025 से शुरू किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: बिना ट्रस्ट नहीं बनेगा मेमोरियल, मनमोहन सिंह स्मारक के लिए जमीन तलाश रही सरकार