whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारी मात्रा में हथियार, आईईडी, गोला बारूद बरामद, मणिपुर में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता

Security Forces Search Operation In Manipur : मणिपुर में बीच-बीच हो रहे दंगे को लेकर सुरक्षा बलों ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाया। जवानों ने अगल-अलग जिलों में सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें भारी मात्रा में हथियार, आईईडी और गोला बारूद बरामद किए।
09:02 PM Jan 05, 2025 IST | Deepak Pandey
भारी मात्रा में हथियार  आईईडी  गोला बारूद बरामद  मणिपुर में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता
मणिपुर में सुरक्षा बलों का सर्च अभियान।

Security Forces Search Operation In Manipur : मणिपुर में भारतीय सेना ने एक जॉइंट आपरेशन को अंजाम दिया है। यह ऑपरेशन इंफाल पश्चिम, चंदेल, थौबल, कांगपोकपी और चुरचांदपुर जिलों की पहाड़ी और घाटी में किया गया। इस दौरान सुरक्षा बलों के जवानों ने 42 हथियार, गोला बारूद और लड़ाई के वक्त इस्तेमाल होने वाले अत्याधुनिक आर्म्स बरामद किए। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

Advertisement

भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल ने नाम नहीं छापने के शर्त पर News 24 से विशेष बातचीत में जानकारी दी कि भारतीय सेना ने खुफिया सूचनाओं पर इम्फाल पश्चिम जिले के कोंचक इलाके में असम राइफल्स, सीआरपीएफ और मणिपुर पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस ऑपरेशन में एक कार्बाइन मशीन गन (सीएमजी), .303 राइफल मिली। टीम ने 9 एमएम की दो पिस्तौल, तीन सिंगल-बैरल राइफल, हथगोले, गोला बारूद और युद्ध वाले भंडार स्टोरों को बरामद किया।

यह भी पढे़ं : Manipur Violence Latest News: CM के दामाद के घर में लगाई आग, कर्फ्यू, इंटरनेट बंद, जानें अब कैसे हैं हालात?

Advertisement

चंदेल-चुराचांदपुर जिलों में चलाया सर्च अभियान

Advertisement

चंदेल जिले के थिंगफई और टीएस लाइजांग गांव के बीच लोकल इलकर से असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस के संयुक्त अभियान में 7 आईईडी, गोला बारूद और युद्ध में इस्तेमाल होने वाले आर्म्स के भंडार बरामद किए गए हैं। चुराचांदपुर जिले में थुमखोंगलोक के उत्तर-पश्चिम में स्थित खुजोइरोक नाला के सामान्य क्षेत्र में भारतीय सेना ने एसएसबी और मणिपुर पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन किया, जहां एक एसएलआर राइफल, एक .303 राइफल, दो 9 मिमी स्वचालित पिस्तौल, एक सिंगल बैरल, 12 बोर बंदूक, एक दंगा रोधी बंदूक, हथगोले, गोला-बारूद और युद्ध जैसे भंडार की बरामदगी हुई।

जानें सुरक्षा बलों ने क्या किए बरामद?

चुराचांदपुर जिले के ही संगाईकोट सब डिवीजन के साइबोह गांव के पास एक जंगल में असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस के खुफिया अभियान में एक 7.62 मिमी सेल्फ लोडिंग राइफल, दो 9 मिमी पिस्तौल और बरामद हुई। तीन 12 मिमी बोर सिंगल बैरल राइफलें भी मिलीं।

यह भी पढे़ं : Manipur: कुकी उग्रवादियों ने किया सीआरपीएफ कैंप पर हमला, मुठभेड़ में 11 उग्रवादी मार गिराए गए

भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद

इम्फाल पश्चिम के कोंचक, थौबल के लीशांगथेम और कांगपोकपी के लाइबोल खुनोउ इलाकों में असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया, जहां से एक कार्बाइन मशीन गन, एक .303 राइफल, चार सिंगल बैरल राइफलें बरामद की गईं। पिस्तौल, एक स्नाइपर राइफल, दो सिंगल बोल्ट एक्शन राइफल, एक 7.62 मिमी स्नाइपर राइफल, एक आईईडी, एक 12 बोर गन, गोला बारूद मिले।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो