whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Manipur Violence Latest News: CM के दामाद के घर में लगाई आग, कर्फ्यू, इंटरनेट बंद, जानें अब कैसे हैं हालात?

Manipur Violence: मणिपुर के कई जिलों में शनिवार को हिंसा हुई। प्रदर्शनकारियों ने कई जगह पर आगजनी की। इंफाल में मंत्रियों और विधायकों के घरों पर हमला किया। पढ़िए अब कैसे हैं मणिपुर के हालात।
08:21 AM Nov 17, 2024 IST | Shabnaz
manipur violence latest news  cm के दामाद के घर में लगाई आग  कर्फ्यू  इंटरनेट बंद  जानें अब कैसे हैं हालात
मणिपुर में हिंसा

Manipur Violence: मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क गई। मैतई समुदाय का प्रदर्शन उग्र हो गया, जिसमें कई मंत्रियों-विधायकों के घरों में तोड़फोड़ की गई। कईन जहग पर प्रदर्शनकारियों ने आगजनी भी की। लोगों की मांग है कि वह सीएम के घर तक मार्च निकालेंगे। हालांकि सुरक्षा बलों ने भीड़ को खदेड़ दिया, उन्होंने सीएम एन बीरेन सिंह के खाली पैतृक घर को निशाना बनाने की कोशिश की थी। हालात को देखते हुए 7 जिलों में कर्फ्य लगाने का ऐलान किया गया, तो कई जगह पर इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं।

Advertisement

एक बार फिर कर्फ्यू के हालात

हिंसा प्रभावित मणिपुर के इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस दौरान 7 जिलों में इंटरनेट सेवाएं भी बंद रहेंगी। आपको बता दें कि भीड़ ने CM के दामाद के घर पर भी हमला किया। ये हिंसा घाटी के जिलों में 6 लोगों की हत्या के बाद भड़की। जिन इलाकों में इंटरनेट बंद रहेगा उसमें इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, बिष्णुपुर, थौबल, काकचिंग, कांगपोकपी और चुराचांदपुर जिलों के नाम शामिल हैं। इस दौरान भीड़ के कई विधायकों के घरों पर हमले और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की खबरें सामने आई हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंफाल वेस्ट के पुलिस अधीक्षक मेघचंद्रा ने कहा कि हिंसा को देखते हुए मणिपुर में कर्फ्यू और इंटरनेट बंद का फैसला लिया गया। जो भी संवेदनशील इलाके हैं वहां पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।

Advertisement

Advertisement

क्यों भड़की हिंसा?

सोमवार से दो महिलाओं और एक बच्चे लापता थे। इनके सभी के शव शनिवार को जिरीबाम के बारक नदी मिले। इसके अलावा क महिला और दो बच्चे के शव शुक्रवार की रात को मिले बरामद किए गए थे। इन सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए असम के सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। इन हत्याओं के बाद ही मणिपुर में एक बार फिर से हिंसा भड़क गई।

पिछले साल से जारी है हिंसा

मणिपुर में पिछले साल 3 मई से ये हिंसा जारी है। इस दौरान मैतेई और कुकी समूहों के बीच जातीय संघर्ष हुआ। जिसमें करीब 200 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो