Manipur Violence में कहां से पहुंच रहे आधुनिक हथियार? AK-47 और M16 ऑटोमैटिक राइफल से उग्रवादी सेना को दे रहे टक्कर
Militants Using Advanced Weapons in Manipur Violence: मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़की है, ये पहली बार नहीं है जब राज्य में हिंसक घटनाएं हो रही हों। इन हिंसक घटनाओं में शामिल उग्रवादियों की सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो वायरल होती रहती हैं, जिनमें ये बेखौफ हाथ में आधुनिक हथियार लिए दिखते हैं।
उग्रवादियों के पास कौन से हथियार? जिससे दे रहे सेना को टक्कर
वहीं, मणिपुर पुलिस आए दिन इन उग्रवादियों से मुठभेड़ के बाद अवैध हथियारों को जब्त करने का दावा भी करती है। लेकिन यहां सवाल ये उठता हैकि आखिर ये उग्रवादी इन हथियारों को लाते कहां से हैं? इनके पास ऐसे कौन से हथियार हैं जिससे ये दुनिया की सबसे तेज सेना में से एक भारतीय सेना को टक्कर दे रहे हैं। कई बार उग्रवादियों पर मणिपुर पुलिस से उनके हथियार छीनकर ले जाने का भी आरोप लगता आया है।
#Manipur#MeiteiTerrorists Proudly displaying their sophisticated Weapons that they have looted from the police armoury in Manipur with courtesy from the Biren Singh led BJP govt to Attack the minority kuki community .#MeiteiWarCrime#ManipurViolence @Chengchengpi… pic.twitter.com/a5VEdRIAMN
— Ravinder Kapur. (@RavinderKapur2) October 19, 2024
इन तीन राज्यों से मणिपुर पहुंच रहे हथियार
आपको बता दें कि मणिपुर में सक्रिय उग्रवादियों के पास केवल पुलिस से छीने गए हथियार ही नहीं हैं। बल्कि ये लोग चीन, बांग्लोदश और म्यांमार से भी इन आधुनिक हथियारों को खरीदकर लाते हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो 1 जनवरी 2024 से 10 सितंबर तक मणिपुर पुलिस ने करीब 161 जगहों पर छापेमारी कर अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा है।
हथियार तस्करी का ट्रांजिट पॉइंट है मणिपुर का कांगपोक्पी
पुलिस के अनुसार मणिपुर का कांगपोक्पी अवैध हथियारों का ट्रांजिट पॉइंट है। बीते सात माह में यहां से 33 जगहों से बड़ी संख्या में अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। इसके अलावा राज्य के पूर्वी इंफाल, काकचिंग, बिष्णुपुर, चूराचंद्रपुर आदि में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले सबसे बड़े माफिया सक्रिय हैं, जो बाहर से इन्हें यहां लाकर उग्रवादियों को बेचते हैं।
From the archives of the violence in Manipur Dated 24 January 2024#MeiteiLiesXposed
Meiteis claim that the proposed meeting called by Arambai is a peaceful 1. But the visuals say otherwise -looted sophisticated weapons like LMG is mounted freely atop a gypsy in Manipur’s… pic.twitter.com/xN6Vyb3QuH— Ravinder Kapur. (@RavinderKapur2) November 14, 2024
चीन और अमेरिका निर्मित हथियारों का कर रहे यूज
जानकारी के अनुसार मणिपुर के कुकी विद्रोही AK-47, M4, HK416 जैसे आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल करते हैं। ये लोग विस्फोट के लिए ड्रोन का भी यूज कर रहे हैं। बता दें उग्रवादी जिन AK-47 या AK-56 का इस्तेमाल कर रहे हैं उसकी रेंज 400 मीटर तक मार करने की है। AK-56 चीन निर्मित है और AK-47 को इंडियन फोर्स भी इस्तेमाल करती हैं, इन दोनों में करीब 600 राउंड लोड होते हैं।
Militants Using Advanced Weapons in Manipur Violence:
M4A1 ऑटोमैटिक कार्बाइन 600 मीटर तक करती है मार
उग्रवादी हिंसक वारदाताओं को अंजाम देने के लिए M4A1 ऑटोमैटिक कार्बाइन का इस्तेमाल कर रहे हैं, ये 600 मीटर तक मार करती है और इसमें 30 राउंड तक आ जाते हैं। ये आधुनिक हथियार अमेरिकी की सेना उपयोग में लाती है। इसी तरह ColtAR15 को भी उग्रवादियों के पास देखा गया है, जो अमेरिका निर्मित है। ये एक बार में 30 राउंड लोड करती है और 600 मीटर तक वार करती है। खुफिया एजेंसियों के अनुसार मणिपुर में उग्रवादियों के पास इंसास, 7.64 मिलिमीटर राइफल्स, AR-15 सेमी-ऑटोमैटिक राइफल, MA1 MK-3 समेत आधुनिक विस्फोटक हैं।