whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Manipur Violence Update: 10 जिलों में कर्फ्यू, 7 में इंटरनेट बैन, हिंसा और तनाव के बीच सुरक्षाबलों ने संभाला मोर्चा

Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा और तनाव के बीच सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया है। केंद्रीय सुरक्षाबल और पुलिस मिलकर संवेदनशील इलाकों में रेड और छापेमारी कर रहे हैं।
08:52 AM Nov 19, 2024 IST | Rakesh Choudhary
manipur violence update  10 जिलों में कर्फ्यू  7 में इंटरनेट बैन  हिंसा और तनाव के बीच सुरक्षाबलों ने संभाला मोर्चा
Manipur Violence Latest Update

Manipur Violence Latest Update: मणिपुर में भड़की हिंसा के बीच एक बार फिर सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया है। बता दें कि प्रदेश में 3 महिलाओं और 3 बच्चों के शव मिलने के बाद लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया था। इधर इलाके में अवैध गतिविधियों के संचालन को रोकने के लिए पुलिस और केंद्रीय बलों ने मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया। सुरक्षाबलों ने इलाके में आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए 100 से ज्यादा नाके और चेकपोस्ट बनाए गए।

Advertisement

सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन के तहत नेशनल हाईवे-2 पर जरूरी चीजों से लदे ट्रकों को सुरक्षित निकाला। इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके अलावा खतरे वाले इलाकों में काफिला तैनात किया गया। सुरक्षाबलों ने हिंसाग्रस्त इलाकों में मोर्चा संभाल लिया है और 107 नाके और चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं। इसमें पहाड़ी और घाटी दोनों इलाके शामिल हैं। हालांकि सुरक्षाबलों की मौजूदगी का क्षेत्र में सकारात्मक असर नजर भी आ रहा है।

ये भी पढ़ेंः Manipur Violence में कहां से पहुंच रहे आधुनिक हथियार? AK-47 और M16 ऑटोमैटिक राइफल से उग्रवादी सेना को दे रहे टक्कर

Advertisement

10 इलाकों में कर्फ्यू

इस बीच मणिपुर में हालात की समीक्षा के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज दोपहर में दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। मणिपुर में हिंसा और तनाव के बीच एनपीपी ने रविवार को सरकार से समर्थन वापस ले लिया। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार स्थिति से निपटने में नाकाम रही हैं। इससे पहले उग्रवादियों ने 16 नवंबर को इंफाल घाटी में कई विधायकों और मंत्रियों के आवास पर धावा बोल दिया। उग्र भीड़ ने सीएम आवास को भी निशाना बनाने की कोशिश की। पुलिस ने अब तक इन मामलों में 23 लोगों को अरेस्ट किया है। प्रदेश में 10 इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है। वहीं 7 जिलों में इंटरनेट बैन किया गया है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Manipur Violence Update: BJP विधायक का घर फूंका, 5 जिलों में कर्फ्यू , 7 में इंटरनेट बैन

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो