बच्चों की फीस भरने के लिए भीख मांगी... मनीष सिसोदिया का चौंकाने वाला खुलासा; पहली बार सुनाया गिरफ्तारी का किस्सा
Manish Sisodia Delhi News: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने महीनों बाद गिरफ्तारी पर चुप्पी तोड़ी है। दिल्ली के जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी (AAP) की बैठक बुलाई गई। इस दौरान न सिर्फ अरविंद केजरीवाल बल्कि मनीष सिसोदिया भी सत्तारूढ़ दल पर जमकर बरसे। मनीष सिसोदिया ने पहली बार अपनी गिरफ्तारी पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उन्होंने मुझे तोड़ने की पूरी कोशिश की। मुझसे कहा गया कि केजरीवाल ने आपको फंसाया है। कोर्ट में अरविंद केजरीवाल ने मुझे दोषी बताया है। अगर मैं केजरीवाल का नाम ले लूं, तो मुझे छोड़ दिया जाएगा। मगर मैंने किसी की बात पर यकीन नहीं किया।
बीजेपी में शामिल होने का मिला ऑफर- सिसोदिया
AAP ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर जनता की अदालत लगाई। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि जेल में रहते हुए मुझे बीजेपी में शामिल होने का ऑफर मिला। मुझे कहा गया कि बीजेपी से हाथ मिला लो, वरना तुम जेल में ही मर जाओगे। अपने बारे में सोचो। राजनीति में कोई किसी के बारे में नहीं सोचता। अपने परिवार, पत्नी और बेटे के बारे में सोचो। मैंने उन्हें एक ही जवाब दिया कि आप लक्ष्मण को राम से दूर करने कोशिश कर रहे हैं। दुनिया के किसी भी रावण में इतनी हिम्मत नहीं है। पिछले 26 साल से अरविंद केजरीवाल मेरे भाई हैं।
#जनता_की_अदालत_में_केजरीवाल pic.twitter.com/VBNwKW49uU
— AAP (@AamAadmiParty) September 22, 2024
ED ने सबकुछ जब्त किया- सिसोदिया
मनीष सिसोदिया का कहना था कि उन्होंने आम आदमी पार्टी के साथ-साथ हमें भी तोड़ने की कोशिश की। मगर वो ना हमें तोड़ पाए और ना ही AAP को। 2002 में जब मैं पत्रकार था, तो मैंने 5 लाख का एक फ्लैट लिया था। वो मुझसे ले लिया गया। मेरे बैंक खाते में 10 लाख रुपये थे, वो भी ले लिए गए। मुझे मेरे बेटे की फीस भरने के लिए भीख मांगनी पड़ी। अरविंद केजरीवाल अब दिल्ली के मुख्यमंत्री नहीं हैं। कई लोग इससे नाराज हैं। बस 3-4 महीने की बात है, केजरीवाल फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री बन जाएंगे।
BJP वाले मेरी और @ArvindKejriwal जी की दोस्ती तोड़ना चाहते थे, लेकिन वो ऐसा कर नहीं पाए। अगर रामायण में कभी राम जी और लक्ष्मण जी अलग होते और दोबारा मिलते तो ऐसे ही मिलते जैसे 13 सितंबर को केजरीवाल जी के जेल से बाहर आने बाद हम दोनों मिले थे। @msisodia… pic.twitter.com/auf1R5ofBP
— AAP (@AamAadmiParty) September 22, 2024
डेढ़ साल बाद मिली जमानत
बता दें कि दिल्ली शराब नीति घोटाले में मनीष सिसोदिया लगभग डेढ़ साल तक सलाखों के पीछे रहे। पिछले महीने ही उनकी बेल को मंजूरी मिली थी। इसी मामले में तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को भी पिछले हफ्ते जमानत मिल गई है। जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा दिया, तो सिसोदिया ने भी उपमुख्यमंत्री बनने से इनकार कर दिया। दोनों नेताओं ने विधानसभा चुनाव में जीत के बाद दिल्ली की गद्दी पर बैठने का संकल्प लिया है।
यह भी पढ़ें- क्या होते हैं अंडरवाटर ड्रोन? फ्रांस से मिला तोहफा भारत के दुश्मनों को पानी में भी देगा मुंहतोड़ जवाब