'सड़कों पर आ जाएंगे तो तुम्हारी रूह कांप जाएगी...', मौलाना तौकीर रजा का मुसलमानों से आह्वान
Maulana Tauqeer Raza Controversial Statement: इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष ओर इस्लामिक धर्मगुरू मौलाना तौेकीर रजा ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। मौलाना तौकीर रजा ने जयपुर में मुस्लिमों को एकजुट होकर दिल्ली का घेराव करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा जिस दिन हम लोग सड़कों पर उतर आएंगे, तो तुम्हारी रूह कांप जाएगी। अगर कुछ होगा तो उसके लिए वे ही जिम्मेदार होंगे।
रजा ने कहा हुकूमत हमेशा बेईमान रही, लेकिन आज की सबसे ज्यादा बेईमान है। आप पर हम पर नजर रखते हैं, लेकिन मंदिरों में प्रसाद के तौर पर चढ़ाई जाने वाली गाय की चर्बी पर नजर नहीं डालते। उन्होंने कहा किसी के बाप की ताकत नहीं, कि हमारी संपत्ति पर कब्जा कर सके। हमारी तादाद छिपाते हो, जिस दिन सड़कों पर आ गए तो तुम्हारा रूह कांप जाएगी।
नौजवान बुजदिल नहीं
मौलाना ने कहा कि हम पहले तिरंगा लेकर आएंगे, अगर नहीं मानेंगे तो उसके बाद जो होगा वो उनकी जिम्मेदारी होगी। हमारे नौजवान बुजदिल नहीं है। हमने अपने नौजवानों को कंट्रोल करके रखा है, तुम्हारे बस में नहीं उन्हें रोक पान। संसद का सत्र शुरू होने वाला है? अगर आप लोग ध्यान देंगे, अगर आपको ताकत दिखानी है, तो इसको लेकर कानून बनवाना पड़ेगा। अगर आपको बात मनवानी है तो दिल्ली आना होगा।
तौकीर रजा ने कहा कि सरकार बेईमान है, कुरान और अल्लाह का अपमान करती है। अगर आपको वास्तव में दर्द महसूस होता है और आप ईमानदार है तो मेरी गुजारिश है कि दिल्ली आएं। किसी में वो ताकत नहीं है कि हमारी संपत्ति पर कब्जा कर ले।
ये भी पढ़ेंः Assembly Election 2024: महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव पर नया सर्वे, किस पार्टी को कितनी सीटें?
सरकार बेईमान है
तौकीर रजा ने कहा कि सरकार बेईमान है, कुरान और अल्लाह का अपमान करती है। अगर आपको वास्तव में दर्द महसूस होता है और आप ईमानदार है तो मेरी गुजारिश है कि दिल्ली आएं। किसी में वो ताकत नहीं है कि हमारी संपत्ति पर कब्जा कर ले।
मौलाना तौकीर अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इससे पहले उन्होंने ऐलान किया था कि अगर नबी शान की गुस्ताखी की गई तो इस बार धरना प्रदर्शन नहीं होगा, बल्कि देश जाम किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Maharashtra Election: 16 बागी निकालने से कांग्रेस पर क्या असर? वोटिंग से पहले पार्टी का एक्शन