whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

हिमाचल में हार्ट, बीपी-किडनी की 27 दवाओं के सैंपल फेल, ड्रग कंट्रोलर का कंपनियों को नोटिस

हिमाचल ड्रग कंट्रोलर ने मानकों पर खरा नहीं उतरने पर 27 दवाओं के सैंपल फेल कर दिए हैं। ड्रग कंट्रोलर ने सभी दवा निर्माता कंपनियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
12:02 PM Dec 28, 2024 IST | Rakesh Choudhary
हिमाचल में हार्ट  बीपी किडनी की 27 दवाओं के सैंपल फेल  ड्रग कंट्रोलर का कंपनियों को नोटिस
Himachal Medicine Sample Fail

Himachal Medicine Sample Fail: हिमाचल ड्रग कंट्रोलर ने 27 दवाइयों के सैंपल फेल कर दिए हैं। ये दवाइयां केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण के मानकों पर खरी नहीं उतरीं। इसके बाद केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण ने इसे लेकर ड्रग अलर्ट जारी किया है। नोटिस का जवाब मिलने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। हिमाचल ने बनने वाली दवाइयां देशभर में सप्लाई होती हैं। सैंपल फेल होने के बाद ड्रग कंट्रोलर ने फार्मा कंपनियों से दवाओं का स्टाॅक वापस मंगाने के निर्देश दिए हैं। ताकि ये दवाएं लोगों तक नहीं पहुंच सके। बता दें कि देश में पिछले महीने अब तक 111 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं।

Advertisement

सीडीएससीओ के अनुसार अधिकांश दवाएं हार्ट, बीपी, किडनी और एलर्जी जैसी बीमारियों से जुड़ी है। इनमें ज्यादातर दवाएं बददी बरोटीवाला, नालागढ़ में बनी हैं। सोलन और काला अंब के उद्योगों की दवाएं भी फेल हुई है। केंद्रीय लैब में हिमाचल के 16 और स्टेट लैब में 11 दवाओं के सैंपल फेल पाए गए हैं। बीबीएन की मार्टिन एंड ब्राउन कंपनी की 3 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। इस कंपनी के तीन दवाओं के सैंपल भी फेल हो चुके हैं। ऐसे में अब विभाग की कार्रवाई को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः 2000 गाड़ियां फंसी, अटल टनल बंद, फ्लाइटें रद्द…हिमाचल-जम्मू कश्मीर में Snowfall के साइड इफेक्ट्स

Advertisement

मामले में हिमाचल स्टेट ड्रग कंट्रोलर ने बताया उद्योगों की दवाओं के सैंपल फेल पाए गए हैं। उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। दवा कंपनियों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं।

Advertisement

इन दवाओं के सैंपल हुए फेल

पियोग्लिटाजोन हाइड्रोक्लोराइड मेटफोर्मिन हाइड्रोक्लोराइड, हेपरिन सोडियम इंजेक्शन आईपी 25000 आईयू, मिथाइलकोबालामिन इंजेक्शन, पैंटोप्राजोल टेबलेट, रबेप्रोक्सोल ई टेबलेट, इट्राकोनाजोल कैप्सूल बीपी 200 मिलीग्राम, इट्राकोनाजोल कैप्सूल 200 एमजी, इट्राकोनाजोल कैप्सूल 200 मिलीग्राम, रैबेप्राजोल टेबलेट, इसोमेप्राजोल हाइड्रेट, प्रोमेथाजीन हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन आईपी 2 मिली, पैंटोप्राजोल गोलियां आईपी 40 मिलीग्राम, पेरासिटामोल टेबलेट।

ये भी पढ़ेंः अलर्ट! 11 राज्यों में तूफानी हवाएं चलेंगी, बारिश-बर्फबारी की चेतावनी, जानें अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो