मेघालय: आदिवासी नाबालिगों से गैंगरेप, रोहिंग्या घुसपैठियों पर शक; क्या बोले बाल आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो?
Tribal Minor Girls Gang Rape : राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग (NCPCR) के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने रविवार को मेघालय के साउथ वेस्ट गारो हिल्स अमपाती जिले का दौरा किया। उन्होंने अपनी टीम के साथ चेंगा बेंगा मेले में हुए हमले से पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और फिर घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसे लेकर प्रियंक कानूनगो ने एक्स पर वीडियो शेयर कर कहा कि हमलावर अवैध रोहिंग्या घुसपैठिए हो सकते हैं।
एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने अमपाती जिले में एक आदिवासी उत्सव के दौरान नाबालिग लड़कियों पर हमले और गैंगरेप की शिकायतों की जांच की। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार से पूछा कि क्या बच्चे आपलोगों को बताते हैं कि टेंपो में उनके साथ छेड़छाड़ हुई। इस पर पीड़ित परिवार ने कहा कि हां, बताते हैं। कानूनगो ने कहा- तो फिर आपलोग पुलिस में शिकायत क्यों करते हैं। परिजनों ने कहा कि अभी तक बर्दाश्त कर रहे थे। अब सहन नहीं हुआ तो शिकायत की।
यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग के अध्यक्ष ने कहा- भीलवाड़ा में 46 बालिकाएं लापता, पीएम इसकी जांच कराए
#WATCH | NCPCR Chairperson Priyank Kanoongo investigates the complaints of gang rape of minor girls during attacks on them during a tribal festival in Ampati district of South West Garo Hills, Meghalaya.
(Source: NCPCR office) pic.twitter.com/QSky04SXfC
— ANI (@ANI) April 28, 2024
नाबालिग लड़कियों के साथ गैंगरेप
प्रियांक कानूनगो ने कहा कि आदिवासी लड़कों और लड़कियों पर हमला किया गया। हमें बताया गया कि हमलावर अवैध रोहिंग्या घुसपैठिए हो सकते हैं। उन्होंने न सिर्फ लड़कों पर हमला किया, बल्कि नाबालिग लड़कियों के साथ गैंगरेप भी किया। हमने पीड़ितों और उनके परिवारों से मुलाकात की।
#WATCH | NCPCR Chairperson Priyank Kanoongo says, "...During a tribal festival, Adivasi boys and girls were attacked. We were told that the attackers could be suspected illegal Rohingya infiltrators. Not only did they attack the boys but gang-raped the minor girls...We met the… pic.twitter.com/SdM6Avus8Y
— ANI (@ANI) April 28, 2024
यह भी पढ़ें : भोपाल: CM राइज स्कूल में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल, हिंदू संगठनों ने जताई आपत्ति, NCPCR जारी करेगा नोटिस
लड़कों को बांधकर मारा
उन्होंने वीडियो में कहा कि अवैध रोहिंग्या घुसपैठियों ने लड़कों से मोबाइल, पैसे छीने और फिर उन्हें बांधकर मारा। इन्होंने लड़कियों के साथ गैंगरेप भी किया। अभी भी आधा दर्जन से अधिक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। आयोग यह तय करेगा कि इस घटना के आरोपियों को सजा मिल सके।