'हिंदुत्व एक ऐसी बीमारी है जिसने...', महबूबा मुफ्ती की बेटी का विवादित बयान
Iltija Mufti Controversial Statement On Ratlam Incident : जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने एक्स पर एक वीडियो रिपोस्ट कर मुस्लिम बच्चों के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर विवादित बयान दिया। नाबालिग मुस्लिम लड़कों को चप्पलों से पीटा गया और उन्हें जय श्रीराम बोलने के लिए मजबूर किया गया। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
इल्तिजा मुफ्ती ने विवादित बयान में कहा कि भगवान श्रीराम भी यह देखकर शर्म से अपना सिर झुका लेंगे कि कैसे नाबालिग मुस्लिम लड़कों को सिर्फ इसलिए चप्पलों से पीटा जा रहा है, क्योंकि उन्होंने उनका नाम लेने से मना कर दिया। हिंदुत्व एक ऐसी बीमारी है, जिसने लाखों भारतीयों को ग्रसित कर रखा है और भगवान के नाम को कलंकित कर दिया है।
यह भी पढे़ं : Iltija Mufti Bijbehara Vidhansabha Seat Result: महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने मानी हार!
जानें क्यों लड़के ने नाबालिग बच्चों को पीटा
शिरीन खान नाम की एक यूजर ने एक्स पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें लिखा कि मुस्लिम नाबालिग लड़कों पर क्रूरतापूर्वक हमला किया गया और उन्हें 'जय श्री राम' बोलने के लिए मजबूर किया गया। क्या इन अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई? सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक लड़का चप्पलों से नाबालिग बच्चों को जमकर पीट रहा है और रोते हुए बच्चे जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं। इस दौरान एक बच्चे ने अल्लाह का नाम ले लिया तो उस लड़के ने उसे हाथों से मारा और उसका सिर दीवार से लड़ा दिया।
यह भी पढे़ं : मां की मीडिया एडवाइजर… कौन हैं इल्तिजा मुफ्ती
हिंदुत्व एक बीमारी है : इल्तिजा मुफ्ती
सोशल मीडिया पर वायरल 2 मिनट 3 सेकंड के वीडियो में नाबालिगों पर लगातार हमला होता रहा है। महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने एक्स यूजर शिरीन खान के वीडियो को रिपोस्ट किया और हिंदुत्व पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने हिंदुत्व को एक बीमारी बताया।