पाकिस्तान से आए हवाला पैसे में शामिल रही पार्टी का समर्थन कर रही भाजपा, महबूबा मुफ्ती का बड़ा हमला
आसिफ सुहाफ, श्रीनगर
Mehbooba Mufti Slammed BJP : जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को शोपियां में हुए आतंकी हमले में मारे गए भाजपा नेता के घर का दौरा किया। यहां उन्होंने भाजपा नेता के परिवार से मुलाकात की और संवेदना जताई। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए मुफ्ती ने कहा कि जो भी हुआ बहुत बुरा हुआ। उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं। एक ओर कहा जाता है कि यहां हालात ठीक हैं। लेकिन, दूसरी ओर दक्षिण कश्मीर में हुआ ये आतंकी हमला कुछ और ही कहानी बताता है।
मुफ्ती ने कहा कि इसकी पूरी जांच होनी चाहिए। अब कहा जा रहा है कि मिलिटेंसी खत्म हो गई है लेकिन पहलगाम में पर्यटकों पर हमला हुआ। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। इस बात की जांच की जानी चाहिए कि इन घटनाओं के पीछे किस का हाथ है। ऐसी कौन सी जमात है जो नही चाहती कि यहां पर अच्छा मतदान हो।
PDP chief Mehbooba Mufti says, "...BJP is using such parties whose people got the money via Hawala for #militancy...BJP can do anything to keep Mehbooba Mufti out (of elections)..."@jkpdp @MehboobaMufti @BJP4India#loksabhaelction pic.twitter.com/lVCfWzocdW
— newspointJ&K (@NewspointjK) May 22, 2024
भाजपा पर साधा निशाना
इसके साथ ही महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर हमला बोला और 'अपनी पार्टी' के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा। मुफ्ती ने कहा कि उनके पहले से कनेक्शन रहे हैं। वह हवाला का पैसा पाकिस्तानम से यहां लाकर बांटते रहे हैं, हमारे बच्चों के हाथों में बंदूक देते रहे हैं। मुझे लगता है कि सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ऐसी पार्टी का समर्थन कर रही है जिसके नेताओं ने पाकिस्तान से आए हवाला के पैसे के दम पर अपना कारोबार बनाया।
बता दें कि बुखारी पहले महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी का ही नेता था। लेकिन, जनवरी 2019 में उसे पार्टी से निकाल दिया गया था। इसके बाद उन्होंने अपनी पार्टी के नाम से नया राजनीतिक दल बनाया था। अपनी पार्टी ने अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से जफर इकबाल खान मन्हास को उम्मीदवार बनाया है। इसी सीट से महबूबा मुफ्ती चुनाव लड़ रही हैं। इस सीट पर 25 मई को लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान होगा। 4 जून को मतगणना होगी और उसी दिन परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: राम मंदिर पर लगेगा बाबरी ताला? PM के बयान पर ओवैसी ने किया पलटवार
ये भी पढ़ें: क्यों BJP के बागी हुए भोजपुरी स्टार पवन सिंह, इन 3 कारणों में छिपा है राज?
ये भी पढ़ें: बचे दो चरणों में भाजपा कैसे करेगी 400 पार? केंद्रीय मंत्री ने बताया पूरा प्लान