whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

स्पीकर को लेकर BJP-NDA फंसी! चंद्रबाबू नायडू ने शर्त रख बढ़ाई टेंशन, TDP प्रवक्ता का बड़ा बयान

Lok Sabha Speaker Controversy: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में लोकसभा स्पीकर कौन होगा? इसे लेकर BJP-NDA में माथापच्ची चल रही है। नीतीश कुमार भाजपा का स्पीकर होने के पक्ष में हैं, लेकिन चंद्रबाबू नायडू ने एक शर्त रख दी है।
02:45 PM Jun 16, 2024 IST | Khushbu Goyal
स्पीकर को लेकर bjp nda फंसी  चंद्रबाबू नायडू ने शर्त रख बढ़ाई टेंशन  tdp प्रवक्ता का बड़ा बयान
PM Modi, Chandrababu Naidu TDP, Nitish Kumar JDU

Modi 3.0 Lok Sabha Speaker Latest Update: मोदी 3.0 में लोकसभा स्पीकर कौन होगा? इसे लेकर देश की सियासत गरमाई हुई है। केंद्र में इस बार भी BJP के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन की सरकार बनी है, लेकिन इस बार TDP-JDU के सहयोग से सरकार बनी है, इसलिए मोदी सरकार को फैसले लेने में माथापच्ची करनी पड़ रही है। सरकार बनते ही सबसे पहला और बड़ा फैसला लोकसभा स्पीकर का है, जिसे भाजपा अपने पास रखना चाहती है। इस फैसले में नीतीश कुमार की JDU भाजपा के साथ है, लेकिन चंद्रबाबू नायडू की TDP के तेवर अलग नजर आ रहे हैं। ऐसे में BJP-NDA मुश्किल में फंस गए हैं, क्योंकि TDP अंदरखाते भाजपा पर लगातार दबाव बना रही है।

यह भी पढ़ें: Modi 3.0 का पहला बजट बेहद खास होगा! जानें PM मोदी के किस मंत्री पास Budget का कितना हिस्सा?

चंद्रबाबू नायडू की TDP क्या चाहती?

TDP के प्रवक्ता पट्टाभि राम कोमारेड्डी ने एक बयान देकर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा की टेंशन बढ़ा दी है। उन्होंने कहा है कि भाजपा और NDA में शामिल सहयोगी दलों की सहमति से ही लोकसभा स्पीकर चुना जाना चाहिए। TDP सहयोगी दलों के साथ मीटिंग करेंगी। उसमें जिस चेहरे का नाम लोकसभा स्पीकर के लिए आएगा और उस पर सहमति बनी तो भाजपा को बता दिया जाएगा। उसके बाद सहमति बनने पर लोकसभा स्पीकर चुना जाएगा, जबकि नीतीश कुमार की JDU भाजपा के फैसले को समर्थन दे रही है। JDU को भाजपा का लोकसभा स्पीकर बनने से कोई दिक्कत नहीं है। वहीं सूत्रों के मुताबिक, TDP अड़ी तो भाजपा डी. पुरंदेश्वरी का नाम दे सकती है, जो चंद्रबाबू नायडू की साली हैं।

यह भी पढ़ें:EVM को हैक कर सकता है AI; एलन मस्क की इस चेतावनी पर राहुल गांधी ने किया ट्वीट

INDIA ने लोकसभा उपाध्यक्ष का पद मांगा

लोकसभा स्पीकर को लेकर चल रही गहमागहमी के बीच सियासी गलियारों में एक और चर्चा है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के नेतृत्व वाले INDIA अलायंस ने लोकसभा उपाध्यक्ष का पद मांग लिया है। वैसे यह पद विपक्ष के लिए ही होता है, फिर भी कांग्रेस ने औपचारिकता निभाते हुए यह पद सरकार से मांगा है।

यह भी पढ़ें:बकरीद के लिए मंत्री की चेतावनी, Giriraj Singh की पुलिस से अपील, देखें क्या बोले BJP मिनिस्टर?

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो