क्या Unsafe Sex से बढ़ता है Mpox का खतरा? जवां लोगों को निशाना बना रहा जानलेवा वायरस
Mpox And Unsafe Sex : भारत सरकार ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि देश में एमपॉक्स (मंकीपॉक्स) का एक नया मामला मिला है। लेकिन, यह भी कहा है कि यह आइसोलेटेड केस था और वायरस के उस स्ट्रेन से अलग था जिसे डब्ल्यूएचओ ने ग्लोबल पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यह ट्रैवल से जुड़ा संक्रमण का मामला था। बता दें कि यह शख्स एक ऐसे देश से भारत आया था जहां एमपॉक्स का संक्रमण इस समय काफी तेजी से फैल रहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान के अनुसार उसके संक्रमित होने का संदेह होने पर उसे आइसोलेट किया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, अब सरकार ने एमपॉक्स को लेकर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एक एडवायजरी जारी कर दी है। दूसरी ओर, कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है अनसेफ सेक्स यानी असुरक्षित यौन संबंध बनाने से भी एमपॉक्स का खतरा बढ़ता है। इस रिपोर्ट में जानिए इस दावे में सच कितना है, साथ ही इस बीमारी के लक्षण, बचने के तरीके और सरकार की एडवायजरी में क्या कहा गया है।
ये भी पढ़ें: चीन की जिस लैब से निकला कोरोना, उसी से लीक हुआ एक और जानलेवा वायरस!
विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने 14 अगस्त 2024 को एमपॉक्स बीमारी के वर्तमान आउटब्रेक को अंतरराष्ट्रीय चिंता का विषय बताते हुए पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे लेकर जारी की गई अपनी एडवायजरी में कहा है कि एमपॉक्स की ताजा स्थितियों के देखते हुए डब्ल्यूएचओ ने इस बात को हाईलाइट किया है कि एमपॉक्स से संक्रमण के मामलों की क्लिनिकल तस्वीर गंभीर बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि यह दूसरी बार है जब एमपॉक्स को सार्वजनिक स्वास्थ्य इमरजेंसी घोषित किया गया है।
Union Health Secretary Apurva Chandra issues advisory to States/UTs in view of WHO's declaration of Public Health Emergency of International Concern (PHEIC) related to Mpox pic.twitter.com/tQIXg2V2Ix
— ANI (@ANI) September 9, 2024
अनसेफ सेक्स बढ़ाता है खतरा?
स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवायजरी में बताया गया है कि पूरी दुनिया में इस वायरस के ट्रांसमिशन के तरीकों में सेक्सुअल कॉन्टैक्ट सबसे कॉमन रहा है। इसका मतलब है कि एमपॉक्स से संक्रमित शख्स के साथ अनसेफ यौन संबंध बनाने से एमपॉक्स की चपेट में आने का खतरा बढ़ जाता है। अमेरिका की हेल्थ एजेंसी सीडीसी के अनुसार अगर आपको एमपॉक्स का कोई भी लक्षण दिख रहा है तो अपने पार्टनर से बात करें। दोनों से किसी में भी एमपॉक्स के लक्षण दिखते हैं तो यौन संबंध बनाने से बचना चाहिए और डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: AK-47 के बारे में तो सुना होगा, जानते हैं इसका पूरा नाम? सबसे खतरनाक हथियार
अगर आपको या आपके पार्टनर को एमपॉक्स हो गया है या ऐसा लग रहा है कि एमपॉक्स हो सकता है, तो खुद को सेफ रखने का सबसे अच्छा तरीका है कि किसी भी तरह से सेक्स करने से परहेज तो करें ही किस करने या एक दूसरे के शरीर को छूने से भी बचें। अगर दोनों में से किसी को रैश की समस्या हो रही है तो उसे भी छूने से बचें। तौलिया, कपड़े और टूथब्रश आदि शेयर न करें। असुरक्षित यौन संबंध बिल्कुल न बनाएं। ध्यान रखें कि यह भी जरूरी नहीं है कि कंडोम का इस्तेमाल करने से एमपॉक्स संक्रमण से बचा जा सकता है।
We're happy to announce that a new study ranks WA as #4 in the top states for safer sex practices! The study was based off CDC data that shows WA residents have more access to sexual health clinics and a rate of gonorrhea 20% below the national average. pic.twitter.com/C90wSQx1NK
— Cedar River Clinics (@CedarRClinics) July 20, 2024
लक्षण और बचने के तरीके क्या?
एमपॉक्स की चपेट में आने वाले लोगों में शुरुआती स्टेज में ही कई लक्षण दिख सकते हैं। इनमें बुखार, सिर में दर्द, गले में खराश, खांसी, मांसपेशियों में दर्द, कंपकंपी लगना जैसे लक्षण आते हैं। यह बीमारी संक्रमित व्यक्ति या जानवर की चपेट में आने से फैलती है। आम तौर पर संक्रमित होने पर 2 से 4 सप्ताह तक बीमारी के लक्षण बने रहते हैं। हालांकि, उचित इलाज लेकर इससे जल्दी छुटकारा पाया जा सकता है। एमपॉक्स से संक्रमित होने वाले व्यक्ति को हाइड्रेटेड रहने, ठीक से खाने-पीने और पर्याप्त नींद लेने की सलाह दी जाती है।
ये भी पढ़ें: नाबालिगों से दुष्कर्म, लड़कियों की तस्करी… कुछ ऐसी थी ‘भगवान के बेटे’ की दुनिया