whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

7 दरिंदों को फांसी की सजा मिली; जानें क्या था मामला, जिसे जज ने बताया Rarest of Rare केस

Murder Case Verdict Death Penalty: पश्चिम बंगाल में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने एक मर्डर केस में 7 लोगों को मौत की सजा सुनाई है। साथ ही जज ने इस केस को रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस बताते हुए कहा कि वारदात अंजाम देने में दरिंदगी बरती गई। आइए जानते हैं कि आखिर मामला क्या है?
02:07 PM Nov 29, 2024 IST | Khushbu Goyal
7 दरिंदों को फांसी की सजा मिली  जानें क्या था मामला  जिसे जज ने बताया rarest of rare केस
Murder Case Verdict

Murder Case Verdict Death Penalty: एक युवक की हत्या करके उसकी लाश के 6 टुकड़े कर दिए। इसके बाद उन टुकड़ों के साथ फोटो क्लिक कराई। मामले में पश्चिम बंगाल के चिनसुराह की फास्टट्रैक अदालत ने 7 लोगों को दोषी करार देकर मौत की सजा सुनाई है। जज शिवशंकर घोष ने केस की सुनवाई की। दोषियों के नाम विशाल दास, रामकृष्ण मंडल, राज कुमार प्रमाणिक, विनोद दास, रतन बेपारी, बिप्लब बिस्वास और रथिन सिंघा हैं।

Advertisement

एक आरोपी मंटू घोष को युवक की लाश छिपाने के आरोप में 7 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। विशाल को सबसे आखिर में पकड़ गया और वह इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड था। पुलिस ने उसे ही मुख्य आरोपी माना। मृतक की पहचान 23 वर्षीय बिष्णु माल के रूप में हुई। जज ने केस को Rarest of Rare केस बताकर इसकी निंदा की।

यह भी पढ़ें:5वीं फेल…30 दिन में 5 मर्डर 3 रेप; गुजरात का ‘सीरियल किलर’ जानें कैसे लगा पुलिस के हाथ?

Advertisement

किडनैप करके अंजाम दी थी वारदात

विशेष अभियोजक बीवस चटर्जी ने मीडिया को बताया कि वारदात 11 अक्टूबर 2020 को वारदात लव ट्राएंगल में अंजाम दी गई थी। बिष्णु मल एक लड़की से इश्क करता था और दोनों की अक्टूबर 2020 के आखिर में शादी तय हुई थी, लेकिन विशाल और उसके दोस्तों ने बिष्णु को किडनैप कर लिया। वे उसे बेहोश करके बाइक पर बिठाकर ले गए। किडनैपिंग की रात ही गांव चम्पदानी के एक घर में उसके छिपा दिया और उसकी हत्या कर दी।

Advertisement

वहीं उसकी लाश के टुकड़े किए। टुकड़ों के साथ मोबाइल सेल्फी क्लिक की और टुकड़ों को अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया। लड़की ने केस में अहम गवाही दी। हत्या का केस दर्ज करने के बाद शक की बिनाह पर गिरफ्तार किए गए लोगों ने ही पुलिस को लाश के टुकड़ों तक पहुंचाया, जो अलग-अलग जगहों पर मिले, लेकिन बिष्णु मल का सिर नहीं मिल पाया था।

यह भी पढ़ें:पीछे से पकड़ा, मुंह दबोचा, उठाकर जंगल में ले गए और फिर…नर्स ने सुनाई गैंगरेप की आपबीती

नहर से बरामद हुआ था मृतक का सिर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, काफी तलाश करने के बाद विशाल को दक्षिण 24 परगना के जीबंतला में दबोचा गया। उसे एनकाउंटर में घायल होने पर पुलिस ने पकड़ा। चंदननगर पुलिस ने पूछताछ की तो उसकी निशानदेही पर बिष्णु के कटे सिर को नदी से बरामद किया। सिर को एक प्लास्टिक के लिफाफे में लपेटकर फेंका गया था।

जज ने सजा-ए-मौत का फैसला सुनाते हुए कहा कि हत्या करके बाद लाश के टुकड़े करना और फिर मोबाइल में टुकड़ों के साथ सेल्फी क्लिक करना घटना को वीभत्स बना रहा है। इसलिए फांसी की सजा सुनाई जाती है, ताकि लोगों को संदेश मिले।

यह भी पढ़ें:कार ने 5 लोगों को कुचला, 2 की मौत और 3 घायल; साध्वी निरंजन ने अस्पताल पहुंचाकर बचाई जान

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो