whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Namo Bharat Rapid Rail: कितना होगा किराया, क्या होगी रफ्तार? जानें फीचर्स से लेकर सबकुछ

Namo Bharat Rapid Rail Fare : पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नमो भारत रैपिड रेल को हरी झंडी दिखा दी। अब लोग यह जानना चाहते होंगे कि इस ट्रेन का किराया कितना होगा और क्या स्पीड होगी। आइए जानते हैं फीचर्स से लेकर सबकुछ।
07:31 PM Sep 16, 2024 IST | Deepak Pandey
namo bharat rapid rail  कितना होगा किराया  क्या होगी रफ्तार  जानें फीचर्स से लेकर सबकुछ
नमो भारत रैपिड रेल।

Namo Bharat Rapid Rail Ticket Price : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को नमो भारत रैपिड रेल की सौगात दी। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर गुजरात के भुज रेलवे स्‍टेशन से नमो भारत रैपिड रेल को रवाना किया। पीएम मोदी के उद्घाटन से रेलवे ने वंदे भारत का नाम बदलकर नमो भारत रैपिड रेल कर दिया। यह ट्रेन अहमदाबाद से भुज के बीच 9 स्टेशनों पर रुकेगी और पटरी पर 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। आइए जानते हैं नमो भारत रैपिड रेल के किराए से लेकर सबकुछ।

Advertisement

क्या होगा किराया?

  • नमो भारत रैपिड रेल का न्यूनतम किराया जीएसटी के साथ 30 रुपये हो सकता है। भुज से अहमदाबाद तक एकतरफा टिकट की कीमत अनुमानित लागत 455 रुपये हो सकती है।
  • साप्ताहिक, पखवाड़ा और मासिक सीजन टिकट में भी छूट मिलेगी। प्रति यात्री को टिकट पर क्रमशः 7 रुपये, 15 रुपये और 20 रुपये की छूट दी जा सकती है।

Advertisement

यह भी पढे़ं : तुमने अपना वीडियो देखा? पीएम मोदी ने पैरालंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट को ‘चिढ़ाया’

Advertisement

क्या है नमो भारत रैपिड रेल के फीचर्स?

  • अहमदाबाद-भुज नमो भारत रैपिड रेल 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 360 किलोमीटर की दूरी 5.45 घंटे में तय करेगी।
  • यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी और अंजर, गांधीधाम, भचाऊ, सामाखियाली, हलवद, ध्रांगध्रा, विरमगाम, चांदलोडिया, साबरमती और कालूपुर (अहमदाबाद स्टेशन) पर रुकेगी ।
  • नमो भारत रैपिड रेल भुज से सुबह 5.05 बजे चलेगी और सुबह 10.50 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
  • इस ट्रेन में 2,058 यात्रियों के खड़े होने और 1,150 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है।
  • इस ट्रेन में 12 एयर कंडीशनर कोच हैं और बैठने के लिए गद्देदार सोफे भी लगे हैं।
  • अतिरिक्त सुविधाओं में फोन चार्जिंग स्टेशन, सीसीटीवी, सेंट्राइज कंट्रोल ऑटोमेटिक स्लाइडिंग डोर, एलईडी लाइटिंग, टॉयलेट, रूट मैप इंडिकेटर शामिल हैं।
  • आम जनता के लिए यह रेल सेवा पीएम मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से शुरू होगी।
Open in App
Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो