1.30 करोड़ महिलाओं के लिए गुड न्यूज, पीएम मोदी देंगे अपने बर्थडे पर तोहफा, कैसे उठाएं स्कीम का फायदा?
PM Modi's 74th birthday: 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74वां जन्मदिन है। इस दिन वह देश की 1.30 करोड़ महिलाओं को अपने बर्थडे पर तोहफा देंगे। बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने ओडिशा में 'मोदी गारंटी' दी थी, जिसमें वादा किया गया था कि अगर भाजपा सरकार बनती है, तो हर महिला को पांच साल में 50000 रुपये मिलेंगे।
उनका कहना था कि यह प्रक्रिया 17 सितंबर से शुरू होगी, जिसमें लगभग 1 करोड़ 30 लाख महिलाओं को 'सुभद्रा योजना' के माध्यम से 5000 रुपये की पहली किस्त प्राप्त होगी। बता दें 17 सितंबर को प्रधानमंत्री सुभद्रा योजना शुरू करने के लिए ओडिशा का दौरा करेंगे, जहां वे इसकी पहली किस्त जारी करेंगे।
A momentous day towards fulfilment of promises and empowerment of #NariShakti. Subhadra Yojana will be launched by Hon’ble PM @narendramodi ji on 17th September. #NariShakti ସଶକ୍ତିକରଣ ଏବଂ ପ୍ରତିଶ୍ରୁତି ପୂରଣ କରିବା ଦିଗରେ ଏକ ବୃହତ ପଦକ୍ଷେପ ଓ ବିଶେଷ ଦିନ । ଆସନ୍ତାକାଲି ସେପ୍ଟେମ୍ବର ୧୭ରେ… pic.twitter.com/oe9dG1c0F3
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) September 16, 2024
विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता पीएम मोदी
प्रधानमंत्री के 74वें जन्मदिन पर देशभर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया है। बता दें हाल ही में हुए एक सर्वे के अनुसार पीएम मोदी विश्वभर के नेताओं जो बाइडेन, ऋषि सुनक और जस्टिन ट्रूडो से आगे सबसे लोकप्रिय नेता बनकर उभरे हैं।
ये भी पढ़ें: ‘बप्पा को ‘अगली तारीख’ न देने के लिए CJI का आभार’; उद्धव ठाकरे की स्पीच में BJP और PM मोदी का जिक्र
अजमेर शरीफ दरगाह में लंगर
पीएम मोदी के जन्मदिन पर अजमेर शरीफ दरगाह पर लंगर लगाया जाएगा। यहां करीब चार हजार किलो शाकाहारी खाना बनाकर वितरित किया जाएगा। दरगाह के पदाधिकारियों की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में दरगाह शरीफ में ऐतिहासिक और विश्व प्रसिद्ध बड़ी शाही देग का उपयोग 4000 किलोग्राम शाकाहारी लंगर भोजन तैयार कर वितरित किया जाएगा।
सुभद्रा योजना का कैसे उठाएं लाभ
इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र या स्थानीय निकाय कार्यालय पर संपर्क करना होगा। यहां आवेदन फॉर्म लेकर उसमें अपनी सही जानकारी भरें। फॉर्म के साथ अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड, फोटो, आयु प्रमाण पत्र और बैंक अकाउंट नंबर की जानकारी देकर उसे जमा करा दें। ये फॉर्म आप ऑन लाइन भी भर सकते हैं। आवेदन के बाद आपको इसकी रसीद मिलेगी।
ये भी पढ़ें: चीन ने क्यों पीछे हटाया कदम? ड्रैगन को सता रहा है किस बात का डर? पढ़ें 3 कारण