whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

रातोंरात स्टार बनीं जर्मन सिंगर कैसेंड्रा कौन? पीएम मोदी भी जिसके मुरीद, मुलाकात की और सुना रामभजन

PM Modi met German signer Cassandra Mae Spittmann: जर्मन सिंगर कैसेंड्रा मई स्पिटमैन को तीन साल की उम्र से ड्रम बचाने का शौक है। उन्हें जन्म से ही दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी है, जिससे वह देख नहीं पाती हैं। उन्होंने संगीत की शिक्षा ली है। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले 'राम आएंगे' भजन गाकर वह इंटरनेट पर चर्चा में आई थीं। पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में भी उनकी चर्चा की थी।
08:16 PM Feb 27, 2024 IST | Amit Kasana
रातोंरात स्टार बनीं जर्मन सिंगर कैसेंड्रा कौन  पीएम मोदी भी जिसके मुरीद  मुलाकात की और सुना रामभजन
जर्मन सिंगर कैसेंड्रा मई स्पिटमैन

PM Modi met German signer Cassandra Mae Spittmann: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केरल में जर्मन सिंगर कैसेंड्रा मई स्पिटमैन से मुलाकात की। इस दौरान कैसेंड्रा ने पीएम को भजन गाकर सुनाए। दोनों के बीच की इस मुलाकात का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कैसेंड्रा 'राम भजन' गाती सुनाई पड़ रही हैं, वहीं, पीएम टेबल पर हाथ से ताल देते नजर आ रहे हैं।

Advertisement

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले गया था 'राम आएंगे' 

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 'राम आएंगे' गाकर जर्मन सिंगर कैसेंड्रा मई स्पिटमैन इंटरनेट पर वायरल हुई थीं। फिलहाल पीएम केरल यात्रा पर हैं, जहां पल्लदम में उनकी सिंगर से मुलाकात हुई। इससे पहले पीएम ने 'मन की बात' कार्यक्रम में कैसेंड्रा का जिक्र किया था। उन्होंने सिंगर की भारतीय भाषाओं की जानकार होने और भारतीय भजनों को गाने पर उनकी सराहना की थी। सिंगर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की इच्छा जाहिर की थी।

Advertisement

Advertisement

बचपन से ही आंखों की रोशनी नहीं 

कैसेंड्रा मई स्पिटमैन का जन्म 10 मई 2022 को जर्मनी के Duisburg शहर में हुआ था। बचपन से ही उनके आंखों की रोशनी नहीं है। उनके पिता का नाम माइकल स्पिटमैन है, माइकल पेशे से म्यूजिक टीचर हैं। कैसेंड्रा के मां का नाम सबाइन स्पिटमैन और वह पेशे से नर्स हैं। परिवार में उनका एक छोटा भाई लुकास है जो संगीतकार है। कैसेंड्रा ने भी संगीता की शिक्षा ली है।

तीन साल में ड्रम बजाना सीखा 

परिजनों के अनुसार कैसेंड्रा को जन्म से ही आनुवंशिक बीमारी है, जिससे वह देख नहीं पाती। उनका कहना था कि उसे तीन साल की उम्र से ड्रम बजाने का शौक है। कैसेंड्रा को तबला, cajon समेत अन्य कई वाद्य यंत्र बजाने आते हैं। कैसेंड्रा ने अपनी पढ़ाई फोकवांग यूनिवर्सिटी से की है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो