whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Modi Cabinet 3.0: किस-किस को मिली नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में जगह? देखिए पूरी लिस्ट

Narendra Modi 2024 Oath Taking LIVE Sapath Grahan Swearing In Ceremony News Updates In Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 71 मंत्रियों ने शपथ ली है। शपथ लेने वाले मंत्रियों में 6 पूर्व सीएम भी शामिल हैं। मनोहर लाल, शिवराज सिंह चौहान और जीतन राम मांझी ने मंत्री पद की शपथ ली है।
09:00 PM Jun 09, 2024 IST | Parmod chaudhary
modi cabinet 3 0  किस किस को मिली नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में जगह  देखिए पूरी लिस्ट
नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह लाइव

Narendra Modi Oath Taking Ceremony LIVE News Updates In Hindi: नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री की शपथ ले ली है। जवाहर लाल नेहरू के बाद मोदी दूसरे ऐसे पीएम बन गए हैं, जो लगातार तीन बार देख का नेतृत्व कर चुके हैं। पीएम के अलावा उनकी कैबिनेट में छह ऐसे चेहरे सामने आए हैं, जो पहले सीएम रह चुके हैं। पीएम मोदी समेत 72 मंत्रियों ने शपथ ली है। जिसमें मोदी समेत 31 कैबिनेट मंत्री हैं। 41 राज्यमंत्रियों ने शपथ ली है, जिसमें 5 को स्वतंत्र प्रभार का दर्जा दिया गया है। देखते हैं मंत्रियों की पूरी लिस्ट...

नंबरनाम पार्टी
1. राजनाथ सिंह बीजेपी
2.        अमित शाहबीजेपी
3.    नितिन गडकरीबीजेपी
4. जेपी नड्डाबीजेपी
5. शिवराज सिंह चौहानबीजेपी
6. निर्मला सीतारमणबीजेपी
7. एस जयशंकरबीजेपी
8. मनोहर लालबीजेपी
9. एचडी कुमारस्वामी जेडीएस
10. पीयूष गोयलबीजेपी
11. धर्मेंद्र प्रधानबीजेपी
12. जीतन राम मांझी हम
13. राजीव रंजन सिंह जेडीयू
14. सर्बानंद सोनोवालबीजेपी
15. डॉ. वीरेंद्र खटीकबीजेपी
16. राम मोहन नायडू टीडीपी
17. प्रहलाद जोशीबीजेपी
18. जुएल ओरामबीजेपी
19. गिरिराज सिंहबीजेपी
20. ज्योतिरादित्य सिंधियाबीजेपी
21. भूपेंद्र यादवबीजेपी
22. गजेंद्र शेखावतबीजेपी
23. अन्नपूर्णा देवीबीजेपी
24. किरेन रिजिजू बीजेपी
25.हरदीप पुरीबीजेपी
26.मनसुख मांडवीयबीजेपी
27.जी किशन रेड्डीबीजेपी
28.चिराग पासवानएलजेपी (रामविलास)
29.सीआर पाटिलबीजेपी
30.अश्विनी वैष्णवबीजेपी
राज्यमंत्री
1.अर्जुन राम मेघवालबीजेपी
2.प्रताप राव जाधवशिवसेना (शिंदे)
3.जयंत चौधरीआरएलडी
4.रामनाथ ठाकुरजेडीयू
5.अनुप्रिया पटेलअपना दल
6.जीतेंद्र सिंहबीजेपी
7.जितिन प्रसादबीजेपी
8.राव इंद्रजीतबीजेपी
9.श्रीपद नाइकबीजेपी
10.पंकज चौधरीबीजेपी
11.कृष्णपाल गुर्जरबीजेपी
12.रामदास अठावलेआरपीआई
13.नित्यानंद रायबीजेपी
14.वो सोमन्नाबीजेपी
15.पी चंद्रेशखरबीजेपी
16.एसपी सिंह बघेलबीजेपी
17.शोभा करंदलाजेबीजेपी
18.कीर्तिवर्धन सिंहबीजेपी
19.बीेएल वर्माबीजेपी
20.शांतनु ठाकुरबीजेपी
21.सुरेश गोपीबीजेपी
22.एल मुरुगमबीजेपी
23.अजय टम्टाबीजेपी
24.बंडी संजय कुमारबीजेपी
25.कमलेश पासवानबीजेपी
26.भागीरथ चौधरीबीजेपी
27.सतीश दुबेबीजेपी
28.संजय सेठबीजेपी
29.रवनीत बिट्टूबीजेपी
30.दुर्गादास उइकेबीजेपी
31.रक्षा खडसेबीजेपी
32.सुकांत मजूमदारबीजेपी
33.सावित्री ठाकुरबीजेपी
34.तोखन साहूबीजेपी
35.राजभूषण निषादबीजेपी
36.भूपति राजू श्रीनिवास वर्माबीजेपी
37.हर्ष मल्होत्राबीजेपी
38.निमूबेन बांभनियाबीजेपी 
39.मुरलीधर मोहोलबीजेपी
40.जॉर्ज कुरियनबीजेपी
41.पबित्रा मार्गरिटाबीजेपी

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो