'मोदी' आए तो चिकन-मटन पर लगा देंगे बैन, DMK नेता का वीडियो वायरल
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं, देशभर में विभिन्न राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। इस बीच चुनावी रैलियों से नेताओं के बयानों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ताजा मामले में डीएमके नेता का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए एक बयान का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो चेन्नई के किसी रोड शो का बताया जा रहा है।
" If Modi is elected again you can only eat Curd rice and Sambar rice, you will be banned from eating mutton, beef and chicken" DMK campaign at Chennai...😑 pic.twitter.com/glzDUR1cLH
— Vishwatma 🇮🇳 ( மோடியின் குடும்பம் ) (@HLKodo) April 1, 2024
नॉनवेज खाने के लिए तरसना पड़ेगा
वायरल वीडियो में डीएमके नेता किसी प्रचार वाहन पर दिख रहे हैं। उनके आसपास महिला कार्यकर्ता समेत अन्य लोग हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस दौरान हाथ में लाउडस्पीकर लिए डीएमके नेता ने लोगों से कहा कि अगर अबकी बार लोकसभा चुनाव में जीतकर फिर नरेंद्र मोदी आए तो पांच साल आपको दाल-चावल ही खाने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार मटन-चिकन खाने पर बैन लगा देगी, नॉनवेज खाने के लिए तरसना पड़ेगा। अब आप देख लें कि आप चावल, इडली खाना चाहते हैं या मटन-चिकन।
19 अप्रैल को 39 लोकसभा सीट पर मतदान
जानकारी के अनुसार तमिलनाडु में कुल 39 लोकसभा सीट हैं और इन सीटों के अंतर्गत कुल 234 विधानसभा सीटें आती हैं। बता दें चुनाव आयोग ने राज्य की सभी 39 सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान की घोषणा की है, इसके बाद 4 जून को यहां मतगणना होगी। साल 2019 में भी तमिलनाडु में पहले चरण में सभी सीटों पर चुनाव हुए थे। राज्य में कुल 33 जिले हैं, और यह आन्ध्र प्रदेश और कर्नाटक की सीमाओं से जुड़ता है।
ये भी पढ़ें: मुरादाबाद में सपा ने उतारा दमदार उम्मीदवार, BJP ने भी ‘खेला’ बड़ा दांव
तमिलनाडु में डीएमके पार्टी की सरकार
तमिलनाडु में डीएमके पार्टी की सरकार है। यहां एमके स्टालिन मुख्यमंत्री हैं। वह तमिलनाडु के 8वें मुख्यमंत्री हैं और पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के बेटे हैं। बता दें पुडुचेरी, तिरुवेल्लूर, चेन्नई उत्तर, तिरुवन्नामलाई और तिरुप्पुर यहां की कुछ प्रमुख लोकसभा सीट हैं।