Navjot Sidhu की पत्नी कितनी बदल गई? कैंसर की सर्जरी के बाद Navjot Kaur की पहली फोटो आई सामने
Navjot Sidhu Wife Navjot Kaur Health Update: नवजोत सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर का हेल्थ अपडेट सामने आया है। उन्होंने कैंसर की जंग जीत ली है। वे अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई हैं। बीते दिनों की दूसरी सर्जरी हुई, जिसके बाद वे रिकवरी मोड में थीं। इस बीच आज उनकी एक फोटो सामने आई है, जिसमें वे कैंसर के साथ चल रही जंग के बीच पहली बार पैरों पर चलती हुई दिखीं।
अपने पति और पूर्व क्रिकेटर व कांग्रेस नेता नवजोत के हाथों में हाथ डाले वे अस्पताल के कमरे से बाहर आईं। नवजोत सिद्धू ने अपने X अकाउंट पर यह तस्वीर पोस्ट की और लिखा कि फाइनली नवजोत अपने पैरों पर खड़ी है। अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई है। एक महीने के रिकवरी पीरियड और 25 रेडिएशन सेशन के बाद नई नवजोत देने के लिए डॉ रुपिंदर कौर और उनके स्टाफ का बहुत-बहुत धन्यवाद।
Back on her feet … discharged from Hospital … one month recovery time before 25 radiation session’s … Big thank you to Dr Rupinder and the staff … indebted forever 🙏 pic.twitter.com/YKEW64wbmk
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) April 7, 2024
पिछले एक साल से कैंसर से जूझ रहीं नवजोत
बता दें कि डॉ. नवजोत कौर अप्रैल 2023 से ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। गत दिनों उनकी दूसरी सर्जरी हुई है। यह ऑपरेशन हरियाणा के यमुनानगर जिले के एक अस्पताल में हुआ। पहली सर्जरी पिछले साल अक्टूबर महीने में हुई थी। उसके बाद नवंबर में वे सामने आईं और घोषणा की कि वे कैंसर को मात दे चुकी हैं।
नवजोत सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने सर्जरी के बाद अस्पताल से एक फोटो शेयर करके उनका हेल्थ अपडेट भी दिया था। उन्होंने साथ में एक संदेश भी लिखा था। नवजोत सिद्धू ने लिखा कि मेरी हमसफर नवजोत बेहद दुर्लभ बीमारी मेटास्टेसिस से जूझ रही है। ऑपरेशन हो गया है, जो करीब साढ़े 3 घंटे चला। इस दौरान दिल जोरों से धड़कता रहा, लेकिन सर्जरी सफल हुई। बीमारी से ग्रस्त हिस्से को हटा दिया गया है।
Operation for rarest of rare Metastasis - lasted three and a half hours …. Affected skin removed and reconstruction done with flaps … her resolve is steadfast , the smile never leaves her face - courage thy name is Noni … Dr Rupinder hoping for a speedy recovery…. pic.twitter.com/qsC6MJW1zE
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) April 5, 2024