Lok Sabha Election 2024: EVM की आरती उतार कर फंसीं NCP नेता, आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज
NCP Leader Rupali Chakankar Performs EVM Aarti in Pune: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान आज संपन्न हो गया। देश के 12 राज्यों की 93 सीटों पर 64.08 प्रतिशत वोटिंग हुई। इस बीच पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के एक पोलिंग स्टेशन पर वोट कास्ट किया। आज अमित शाह, शिवराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह जैसे दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। इस बीच महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया।
महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष और राकांपा नेता रूपाली चाकणकर ने ईवीएम की आरती उतारी। इसके बाद पुणे पुलिस ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। पुणे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि रूपाली के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लघंन का मामला दर्ज हुआ है।
Maharashtra | "A case of violation of Model Code of Conduct has been registered against the Chairman of Maharashtra State Women Commission and NCP leader Rupali Chakankar after she had performed aarti in front of the EVM," said senior police officials of Pune City Police. pic.twitter.com/LfjLVDaHZd
— ANI (@ANI) May 7, 2024
बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं। तीसरे चरण में लातूर, सांगली, बारामती, हथकनंगले, कोल्हापुर, माधा, उस्मानाबाद, रायगढ़, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, सतारा और सोलापुर सीटों पर मतदान हुआ।
ये भी पढ़ेंः ‘मुसलमान खतरे में…पुलवामा के लिए PM जिम्मेदार…’ फारूक अब्दुल्ला ने फिर अलापा पाकिस्तान राग
ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election Phase 3 Voting: तीसरे चरण की 93 सीटों पर 64.08% वोटिंग, असम में सबसे अधिक 75% मतदान