whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Exclusive: 3000% कैसे बढ़ गए NEET टॉपर्स? 'NEET काउंसल‍िंग पर रोक लगेगी'; NTA की मुश्‍क‍िलें बढ़ाएगा ये शख्‍स

NEET Scam 2024 Alakh Pandey in Supreme Court: फिजिक्स वाला के फाउंडर अलख पांडे भी नीट पेपर लीक मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। अलख पांडे ने अदालत में याचिका दायर करते हुए NTA पर सवाल खड़े किए हैं। तो आइए अलख पांडे से जानते हैं पूरा मामला क्या है?
02:35 PM Jun 11, 2024 IST | Sakshi Pandey
exclusive  3000  कैसे बढ़ गए neet टॉपर्स   neet काउंसल‍िंग पर रोक लगेगी   nta की मुश्‍क‍िलें बढ़ाएगा ये शख्‍स

प्रभाकर मिश्रा, नई दिल्ली

Advertisement

NEET Scam Paper Leak Case in Supreme Court: नीट पेपर लीक मामले पर सुप्रीम कोर्ट भी एक्शन मोड में आ चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने NTA को नोटिस भेजकर मामले पर जवाब मांगा है। इसी बीच फिजिक्स वाला के मालिक अलख पांडे (Alakh Pandey) भी अदालत की चौखट पर पहुंच गए हैं। अलख पांडे ने नीट पेपर लीक मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अलग याचिका दायर की है। जिसपर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई कर सकता है। न्यूज 24 के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अलख पांडे ने पूरा मामला विस्तार से बताया है। तो आइए अलख पांडे से जानते हैं कि आखिर NEET-UG पेपर लीक केस क्या है?

सुप्रीम कोर्ट ने की पेपर लीक पर सुनवाई

अलख पांडे के अनुसार उनकी याचिका की रजिस्ट्री कल होगी। जिसपर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई कर सकती है। हालांकि आज सुप्रीम कोर्ट ने जिस मामले पर सुनवाई की थी वो 1 जून से पहले का मामला था। रिजल्ट आने से पहले कई छात्र-छात्राओं ने परीक्षा का पेपर लीक होने पर याचिका दायर की थी। इसपर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए NTA को नोटिस भेज दिया है।

Advertisement

Advertisement

कल दायर होगी दूसरी याचिका

अलख पांडे ने बताया कि उनकी याचिका में पेपर लीक के साथ-साथ रिजल्ट का मुद्दा भी शामिल है। पेपर लीक याचिका में उनके पास ज्यादा सबूत नहीं है। मगर हमारे पार कई सबूत हैं। पटना पुलिस ने पेपर लीक में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए FIR दर्ज की थी। हम उस FIR की कॉपी भी लगाएंगे। इसके अलावा हम कई अन्य मुद्दे भी उठाएंगे।

SC रद्द कर सकता है परीक्षा

अलख पांडे का कहना है कि NTA ने परीक्षा में जो ग्रेस नंबर दिया है वो बिल्कुल पारदर्शी नहीं है। अयोग्य बच्चों को अधिक नंबर दे दिए गए। कितने बच्चों के नंबर समझ में नहीं आ रहे हैं और इसमें कई चीजें छिपी हुई हैं। जो हम सुप्रीम कोर्ट में उठाएंगे। आज अगर पेपर लीक में कम सबूतों के बावजूद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एग्जाम की साख दांव पर है तो कल सबूत देखने के बाद मुझे यकीन है कि नीट 2024 की परीक्षा रद्द हो सकती है। हालांकि ये फैसला सुप्रीम कोर्ट ही लेगी।

टॉपर्स लिस्ट पर उठे सवाल

बता दें कि NEET-UG 2024 परीक्षा में 67 बच्चों ने टॉप किया है। सभी टॉपर्स को 720 में से 720 अंक मिले हैं। इनमें से 6 टॉपर्स ने एक ही एग्जाम सेंटर से पेपर दिया है। ऐसे में एग्जाम की टॉपर्स लिस्ट पर सवाल खड़े करते हुए अलख पांडे ने कहा कि इससे पहले नीट की परीक्षा में 1-3 बच्चे टॉप करते थे और कभी-कभी किसी को पूरे नंबर नहीं मिलते थे। मगर इस बार टॉपर्स लिस्ट में 3000 प्रतिशत का जंप देखने को मिला है। 67 बच्चों ने ना सिर्फ टॉप किया बल्कि पूरे नंबर भी हासिल किए हैं। इससे सवाल उठना स्वाभाविक है।

NTA पर नहीं रहा भरोसा

NTA की विश्वसनीयता पर बात करते हुए अलख पांडे ने कहा कि दो महीने पहले तक मुझे लगता था कि NTA बहुत अच्छी संस्था है। लेकिन अब ये विश्वास टूट चुका है। बच्चों को अगर NTA पर भरोसा होता तो वो सब सुप्रीम कोर्ट क्यों आते? NTA ने अयोग्य लोगों को ग्रेस नंबर देकर पास करवाया है।

देश भर से दायर हों याचिका

अलख पांडे ने कहा कि नीट पेपर लीक राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है। गलत तरीके से परीक्षा पास करने वाले लोग ही आगे जाकर डॉक्टर बनेंगे। ऐसे में लोग बीमार पड़ने के बाद पढ़े-लिखे डॉक्टर के पास जाना पसंद करेंगे या फर्जी अंक लेकर पास हुए डॉक्टर से इलाज करवाएंगे। इसलिए देशभर से याचिका दायर होनी चाहिए और इस मुद्दे पर ज्यादा से ज्यादा चर्चा होनी जरूरी है।

यह भी पढ़ें- ‘NEET एग्जाम की गरिमा को पहुंची ठेस’; NTA पर भड़का सुप्रीम कोर्ट, लेक‍िन नहीं रुकेगी काउंसल‍िंग

यह भी पढ़ें- NEET-UG Paper Leak: सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई याचिका; क्या फिर होगी परीक्षा? जानें क्या है पूरा मामला?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो