होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Neha Hiremath Murder: नेहा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे, हत्यारे ने 30 सेकंड में किए 14 वार

Neha Hiremath Murder postmortem report : सोमवार को मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। कर्नाटक पुलिस सूत्रों के अनुसार अधिक खून बहनें और गर्दन की नस कटने से नेहा की मौत हुई है। इतना ही नहीं गुस्साए फैजल ने महज 30 सेकंड में ही नेहा के शरीर पर कुल 14 बार चाकू से वार किया था।
05:44 PM Apr 22, 2024 IST | Amit Kasana
नेहा हिरेमथ और उसका हत्यारा फैजल
Advertisement

Neha Hiremath Murder postmortem report : कर्नाटक के हुबली में नेहा हिरेमथ की हत्या में सोमवार को चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। दरअसल पुलिस जांच में पता चला है कि हत्यारे फैजल कोंडिकोप्पा ने पहले नेहा की छाती पर चाकू से पहला वार किया था, इसके तुरंत बाद उसने चाकू से दूसरा वार उसके पेट में किया था। जब नेहा जमीन पर गिर पड़ी और उसका खून बहने लगा तो फैजल रुका नहीं उसके एक के बाद एक उसके गर्दन, पेट और शरीर के अलग-अलग अंगों पर कुल करीब 14 बार उसे चाकूओं से बुरी तरह गोद डाला। बता दें इस हत्याकांड को लेकर कर्नाटक की राजनीति गरमाई हुई है। बीजेपी कार्यकर्ता इसे लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

Advertisement

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया नेहा की मौत का कारण 

सोमवार को मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। कर्नाटक पुलिस सूत्रों के अनुसार अधिक खून बहनें और गर्दन की नस कटने से नेहा की मौत हुई है। इतना ही नहीं गुस्साए फैजल ने महज 30 सेकंड में ही नेहा के शरीर पर कुल 14 बार चाकू से वार किया था। रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि फैजल ने बेरहमी से नेहा की पिटाई की, जब नेहा जमीन पर गिरी तो उसके गर्दन पर कई बार वार किए गए। गर्दन पर पहला वार होते ही उसकी नस फट गई थी।

गर्दन काटने की कोशिश की

पुलिस सूत्रों की मानें तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि गर्दन को धड़ से अलग करने का भी प्रयास किया गया लेकिन हत्यारा ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सका। गर्दन पर मल्टीपल निशान यह तस्दीक करते हैं कि उसे काटने की कोशिश हुई है। बता दें नेहा हिरेमथ हुबली के बीवीबी कॉलेज में एमसीए की थी। इस दौरान उसके साथ फैयाज भी पढ़ता था। पुलिस के अनुसार दोनों के बीच दोस्ती थी, कॉलेज के बाद दोनों मिल नहीं पाते थे। वहीं, लड़की के परिजनों को इस बात का पता चला तो उन्होंने नेहा को फैजल से दूरी बनाने का निर्देश दिए थे। परिजनों का ये भी आरोप है कि फैजल धर्म बदलकर नेहा से शादी करना चाहता था। विरोध करने पर वह नेहा को डराता-धमकाता था।

Advertisement

Open in App
Advertisement
Tags :
Karnataka PoliceMurderneha hiremathpost-mortem report
Advertisement
Advertisement