whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

New Year Party इनवाइट संग भेजा कंडोम, बवाल होते ही पब के खिलाफ FIR

New Year Party Invitaion: महाराष्ट्र के पुणे में एक पब ने न्यू ईयर पार्टी इन्विटेशन के साथ कंडोम और ORS के पैकेट भेजे हैं। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो युवा कांग्रेस के नेता भड़क गए और उन्होंने पब के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत दी।
08:50 AM Dec 31, 2024 IST | Khushbu Goyal
new year party इनवाइट संग भेजा कंडोम  बवाल होते ही पब के खिलाफ fir
Image Credit: Freepik

New Year Party Invitaion With Condom: आज देशभर में न्यू ईयर 2025 की वेलकम पार्टी होंगी। इसके लिए देशभर के होटल, रेस्टोरेंट, नाइट क्लब और बार तैयार हैं। महाराष्ट्र में भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन की पूरी तैयारियां हैं। लोगों को न्यू ईयर पार्टी के इन्विटेशन मिल चुके हैं, लेकिन पुणे के एक पब का इन्विटेशन वायरल हुआ है, जिसे देखकर कांग्रेस वाले भड़क गए और पार्टी नेताओं ने पब के खिलाफ पुलिस को शिकायत देकर FIR दर्ज करने और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। क्योंकि पब ने न्यू ईयर पार्टी इन्विटेशन के साथ कंडोम और ORS भेजे हैं। महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस ने पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार को पब के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। इन्विटेशन की तस्वीरें वायरलों के आधार पर युवा कांग्रेस ने पब के प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:कनॉट प्लेस में आज रात आने से पहले जरूर पढ़ें ये एडवाइजरी, कहीं फीका न पड़ जाए न्यू ईयर सेलिब्रेशन

पुलिस ने दर्ज किए इनवाइटेड लोगों के बयान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुणे के एक पब ने नए साल की पूर्व संध्या को न्यू ईयर पार्टी के लिए लोगों को इन्विटेशन भेजे, जिसमें कंडोम और ORS (ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन) भी था। युवा कांग्रेस की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने पार्टी में आमंत्रित किए गए लोगों के बयान दर्ज किए हैं। जैसे ही यह आमंत्रण कुछ लोगों तक पहुंचा, इस पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आईं। वहीं महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस के सदस्य अक्षय जैन ने कहा कि कांग्रेस और इसके नेता पब और नाइट लाइफ़ के खिलाफ़ नहीं हैं, लेकिन युवाओं को आकर्षित करने की मार्केटिंग स्ट्रेटेजी ठीक नहीं है, जिसका विरोध कर रहे हैं। नए साल का जश्न मनाने के लिए इस तरह के ऑफर देकर युवाओं को अपने पब में आमंत्रित करना ठीक तरीका नहीं हे। इससे युवा पीढ़ी गलत रास्तों की ओर भटक सकती है, जिसे कांग्रेसी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें:Train News: 47 ट्रेनों का रूट-नंबर-समय बदला, 1 जनवरी से ये होगा ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे का नया टाइम टेबल

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो