whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

New Year 2025: नए साल के जश्न में डूबे देशवासी, आतिशबाजी से गूंजा आसमां, स्वागत में गुलजार दिखीं सड़कें

New Year 2025 Celebrations: मंगलवार शाम से ही लोग जश्न के रंग में डूब गए थे, जगह-जगह म्यूजिक और लाइटें सजी थीं, प्रमुख मार्केट और सड़कों पर लोगों की भीड़ थी।
09:59 PM Dec 31, 2024 IST | Amit Kasana
new year 2025  नए साल के जश्न में डूबे देशवासी  आतिशबाजी से गूंजा आसमां  स्वागत में गुलजार दिखीं सड़कें

New Year 2025 Celebrations: देशभर में नए साल 2025 का जश्न मनाया जा रहा है, लोग नए साल का स्वागत कर रहे हैं। न्यूजीलैंड में सबसे पहले नए साल का आगाज हुआ और लोगों ने आतिशबाजी के साथ इसका स्वागत किया। इसके बाद सोशल मीडिया पर भारत के अलग-अलग कोने से वीडियो और फोटो आनी शुरू हुईं। दिल्ली के इंडिया गेट से लेकर जम्मू कश्मीर की डल लेक तक लोगों ने नए साल का बांहे खोलकर स्वागत किया। इसके अलावा  नए साल की पूर्व संख्या पर बड़ी  संख्या में लोग धार्मिक स्थलों पर भी पहुंचे।

Advertisement

Advertisement

जगह-जगह म्यूजिक, लाइटें और गुलजार दिखे प्रमुख बाजार

लोग मंगलवार शाम से ही लोग जश्न के रंग में डूब गए थे, जगह-जगह म्यूजिक और लाइटें सजी थीं, सड़कें गुलजार दिखीं। दिल्ली की कनॉट प्लेस, हौज खास, नोएडा अट्टा मार्केट, गुरुग्राम की एमजी रोड, लखनऊ, इंदौर, भौपाल, रांची समेत देश के हर जगह मुख्य मार्केट बार बाजारों में  लोगों की भीड़ थी। वहीं, प्रमुख होटल, रेस्टोरेंट, डिस्क और क्लबों में लोगों ने नए साल का जमकर जश्न मनाया, लोग देर रात तक पार्टी करते रहे। दिल्ली, यूपी, एमपी समेत हर राज्य की पुलिस ने जश्न से पहले ट्रैफिक नियम और जश्न में दखल डालने वालों के लिए एडवाइजरी जारी की थी।

Advertisement

डंकन ड्राइविंग करने वालों पर पैनी नजर, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षाबल थे तैनात

प्रमुख मार्गों पर बाजारों के आसपास पुलिस की नाकेबंदी दिखी। पुलिसकर्मी डंकन ड्राइविंग करने वालों की जांच कर रहे थे। कानून व्यवस्था  न बिगड़े इसके लिए सड़कों पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात दिखे। दिल्ली के इंडिया गेट पर भीड़ अधिक होने से ट्रैफिक को मथुरा रोड पर रोक-रोककर चलाना पड़ा। इसके अलावा कनॉट प्लेस में ज्यादा भीड़ होने के चलते गाड़ियों की एंट्री बंद कर दी गई थी।

बच्चे हाथों में थे गुब्बारे, जमकर हुई आतिशबाजी

सड़कों पर लोगों का हुजूम दिखा, बड़ी संख्या में लोग खाने-पीने की दुकानें और रेस्टोरेंट के आसपास नजर आए। कुछ लोगों ने पहले से ही अपनी बुकिंग करवा रखी थी। बच्चे हाथों में गुब्बारे लेकर नए साल का स्वागत करते नजर आए। हर तरफ नए साल के स्वगत में गीत और एक-दूसरे को बधाई दी जा रही थी। जैसे-जैसे घड़ी में घड़ी की सुई 12 बजे के पास जा रही थी, आतिशबाजी का शोर बढ़ता गया।

ये भी पढ़ें:  Happy New Year 2025: 31 दिसंबर की रात इन मैसेज से अपने करीबियों को करें न्यू ईयर विश

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो