News Bulletin: जल्द बाहर आएंगे टनल में फंसे मजदूर; राहुल गांधी के पनौती वाले बयान पर मचा बवाल
News Bulletin: सुप्रभात, आपका दिन शुभ हो। मंगलवार को कई बड़ी घटनाएं सुर्खियों में रहीं। इस बीच सुखद खबर भी सामने आई। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों को जल्द सुरक्षित बाहर निकाला जा सकता है। वहीं दूसरी ओर, राजस्थान में जनसभा को संबोधित कर राहुल गांधी ने नई बहस शुरू कर दी। उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए उन्हें पनौती कहा। इधर, भारत-अफगानिस्तान के बीच होने वाली टी-20 सीरीज के लिए शेड्यूल का ऐलान हो गया है। आइए! एक नजर डालते हैं बड़ी खबरों पर…
6 इंच की पाइपलाइन वरदान बनी
उत्तराखंड के उत्तराकाशी में सिल्क्यारा सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए वर्टिकल और होरिजोंटल दोनों तरह से ड्रिलिंग की जा रही है। टनल में 6 इंच की पाइपलाइन वरदान बनी है। इसके जरिए खाने-पीने के सामान के अलावा वॉकी-टॉकी भी भेजा गया है। अधिकारियों के अनुसार, 30 से 40 घंटे के अंदर मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Sanjeet Rana, a cook says, "We have cooked veg pulao, mattar paneer, and butter chapati for the people trapped inside. We have packed the food in an accurate portion. (https://www.almostthererescue.org) The food is less spicy and less oily…" pic.twitter.com/aW6qq3Heyf
— ANI (@ANI) November 21, 2023
पनौती वाले बयान पर बीजेपी हमलावर
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भारत की हार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोषी ठहराते हुए तंज कसा। राजस्थान में एक जनसभा के दौरान उन्होंने कहा- ”अच्छा भला हमारे लड़के जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया।” राहुल गांधी के इस बयान के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है। बीजेपी ने राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा है।
पनौती 😉 pic.twitter.com/kVTgt0ZCTs
— Congress (@INCIndia) November 21, 2023
अरबपति की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप
रेमंड समूह के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अरबपति गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी ने गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने अपनी बुक लॉन्च के दौरान विस्फोटक खुलासे करते हुए दावा किया कि गौतम सिंघानिया ने उनकी नाबालिग बेटी निहारिका और उनका शारीरिक उत्पीड़न किया। नवाज ने आरोप लगाया कि उनके पति ने नाबालिग बेटी निहारिका को करीब 15 मिनट तक मुक्का मारा। पहली घटना 10 सितंबर की सुबह हुई, जब गौतम ने उन्हें और बेटी को काफी देर तक पीटा। उन्होंने इस दौरान उनकी लात-घूंसों से पिटाई की गई।
ED has issued an order to provisionally attach properties worth Rs. 751.9 Crore in a money-laundering case investigated under the PMLA, 2002. Investigation revealed that M/s. Associated Journals Ltd. (AJL) is in possession of proceeds of crime in the form of immovable properties…
— ED (@dir_ed) November 21, 2023
ईडी ने सोनिया-राहुल को दिया झटका
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बड़ा झटका दिया। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस के मुखपत्र नेशनल हेराल्ड से जुड़ी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) और यंग इंडिया की 751.9 करोड़ रुपये की संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया गया है। ईडी ने कहा कि उसकी जांच के दौरान यह पता चला कि एजेएल के पास दिल्ली, मुंबई और लखनऊ जैसे भारत के कई शहरों में फैली अचल संपत्तियों के रूप में 661.69 करोड़ रुपये की आय थी।
सौरव गांगुली बने बंगाल के ब्रांड एम्बेसडर
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली को बंगाल का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। विश्व बंगाल व्यापार सम्मेलन के उद्घाटन मंच पर उन्होंने ये ऐलान किया। इस दौरान ममता बनर्जी ने सौरव गांगुली को एक पत्र सौंपा। यह भी पता चला है कि गांगुली इस ड्यूटी के लिए राज्य से कोई पैसा नहीं लेंगे। इस दौरान दादा ने ममता बनर्जी की जमकर तारीफ की।
সৌরভ গঙ্গোপাধ্যায়কে পশ্চিমবঙ্গের নতুন ব্র্যান্ড অ্যাম্বাসাডর হিসেবে ঘোষণা করে, নিয়োগপত্র তুলে দিলেন মাননীয়া মুখ্যমন্ত্রী মমতা বন্দ্যোপাধ্যায়।#BanglarGorboMamata #MamataBanerjee #brandambassador #SouravGanguly #BengalMeansBusiness pic.twitter.com/PJ9ujczNnW
— Banglar Gorbo Mamata (@BanglarGorboMB) November 21, 2023
भारत-अफगानिस्तान के बीच सीरीज के लिए शेड्यूल का ऐलान
भारत-अफगानिस्तान के बीच टी20 मैचों की सीरीज के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी 2024 को खेला जाएगा। यह मैच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में होगा।
𝐈𝐍𝐃𝐈𝐀, 𝐖𝐄 𝐀𝐑𝐄 𝐂𝐎𝐌𝐈𝐍𝐆 𝐀𝐆𝐀𝐈𝐍 🚨
AfghanAtalan are all set to meet Team India in a three-match T20I series in early January next year. 🤩
More 👉: https://t.co/xQmpQtNWuR pic.twitter.com/BpITUbzM3W
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) November 21, 2023
दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 17 जनवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा।