Breaking News Live: सुप्रीम कोर्ट में CAA के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई, कांग्रेस वर्किंग कमेटी की अहम मीटिंग
News24 Breaking News Headlines Live Updates: आज सबसे पहले बात करते हैं, नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) की, क्योंकि आज इस एक्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दर्ज की गई 237 से ज्यादा याचिकाओं पर सुनवाई होगी। CAA साल 2019 में संसद में पारित हुआ था और गत 11 मार्च 2024 को मोदी सरकार ने CAA को लागू करते हुए नोटिफिकेशन जारी किया था, लेकिन समाज के कुछ वर्ग इसका विरोध कर रहे हैं।
दूसरी खबर, लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी है। दिल्ली में आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की अहम बैठक बुलाई गई है। इसमें कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणा पत्र फाइनल करेगी। चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक भी आज होने की संभावना है। कल किन्हीं कारणों से बैठक नहीं हो पाई। अगर आज नहीं हुई तो यह बैठक कल होने की भी चर्चा है।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक का दौरा करेंगे। कलबुर्गी में जनसभा और केरल के पलक्कड़ में रोड शो करेंगे। इसके बाद तमिलनाडु के सलेम में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। आज उत्तर प्रदेश में वाराणसी की जिला अदालत ने ज्ञानवापी की याचिका पर सुनवाई होगी। याचिका में आग्रह किया गया है कि ज्ञानवापी परिसर में बने 8 तहखानों का सर्वेक्षण कराया जाए। अब से पहले 2 तहखाने लोगों के लिए खुल चुके हैं।
आज आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता संजय सिंह बतौर राज्यसभा सदस्य शपथ ग्रहण करेंगे। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें राहत दी है। जेल प्रशासन कड़ी सुरक्षा में उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में लेकर जाएगा।