Breaking News Live: आज केजरीवाल से ED करेगी पूछताछ, भाजपा-कांग्रेस CEC की बैठक, PM मोदी का रोड शो-रैली
News24 Breaking News Live: आज लोकसभा चुनाव 2024 के उम्मीदवार फाइनल करने के लिए भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक होगी। शाम 6 बजे दिल्ली में पार्टी के हेड ऑफिस में यह बैठक होगी। उसमें उत्तर प्रदेश समेत बाकी बचे राज्यों के उम्मीवारों पर मंथन होगा। करीब 150 कैंडिडेट फाइनल किए जाने हैं।
आज कांग्रेस ने भी केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक बुलाई है, जो शाम 6 बजे दिल्ली में पार्टी के हेड ऑफिस में होगी। इसमें छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के उम्मीदवारों के नामों पर मंथन होगा। बैठक के बाद कांग्रेस कभी भी उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 6 सीटों पर अपने दिग्गज नेता उतारे हैं।
तीसरी बड़ी खबर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से जुड़ा है। आज अरविंद केजरीवाल को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया है। दिल्ली जल बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनसे सवाल जवाब किए जाएंगे। CBI ने जुलाई 2022 में दिल्ली जल बोर्ड के टेंडर प्रोसेस में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए FIR दर्ज की थी।