whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

चुनावी कवरेज में News24 ने लगाई ऊंची छलांग, इलेक्शन प्रोग्राम्स को दर्शकों ने किया पसंद

News24 Jumps High : चुनावी माहौल में न्यूज24 चैनल ने ऊंची छलांग लगाई है। बार्क रेटिंग के अनुसार चैनल का ग्रोथ रेट 57 फीसदी बढ़ गया है। चैनल की यह ग्रोथ बताती है कि दर्शकों का न्यूज24 में भरोसा लगातार बढ़ रहा है।
02:29 PM Apr 25, 2024 IST | Rajesh Bharti
चुनावी कवरेज में news24 ने लगाई ऊंची छलांग  इलेक्शन प्रोग्राम्स को दर्शकों ने किया पसंद
News24 ने ताजा बार्क रेटिंग में ऊंची छलांग लगाई है।

नई दिल्ली. आपके पसंदीदा चैनल News24 ने एक बार फिर से ऊंची छलांग लगाई है। पिछले तीन हफ्ते की बार्क रेटिंग बताती है कि News24 जिस प्रकार से चुनाव की कवरेज दिखा रहा है, उसमें दर्शकों का विश्वास लगातार बढ़ता जा रहा है।

Advertisement

BARC Rating

News24 चैनल की ऊंची छलांग

बार्क से मिले आंकड़ों के मुताबिक News24 का तीन हफ्ते का ग्रोथ रेट 57 फीसदी बढ़ गया। अगर हफ्ते-दर-हफ्ते की बात करें तो News24 की ग्रोथ 14वें हफ्ते 19 फीसदी, 15वें हफ्ते 21 फीसदी और 16वें हफ्ते 17 फीसदी बढ़ी है। इन तीन हफ्तों में यह देशभर के सभी चैनलों में सबसे ज्यादा है। वहीं बात GRP की करें तो 14वें हफ्ते में बढ़कर 4 हो गई थी, 15वें हफ्ते में बढ़कर 5 और 16वें हफ्ते में बढ़कर 6 हो गई। तीन हफ्तों के ये आंकड़े 30 मार्च से 19 अप्रैल के बीच के हैं। आंकड़ों की यह छलांग बता रही है कि दर्शकों का News24 में भरोसा लगातार बढ़ रहा है। चुनावी समय में आए ये आंकड़े बताते हैं कि दर्शक News24 चैनल पर चुनावी कवरेज देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। News24 चैनल हमेशा से दर्शकों की पसंद को दिखाता रहा है। यही बात इस समय चुनावी दौर में भी देखने को मिल रही है।

Advertisement

चुनावी प्रोग्राम पहली पसंद

16वें हफ्ते में देश के कई चैनल की ग्रोथ जहां निगेटिव रहीं, वहीं News24 ने 17 फीसदी की ग्रोथ का आंकड़ा छुआ। मिले आंकड़ों के मुताबिक News24 चैनल के चुनावी प्रोग्राम दर्शकों की पहली पसंद रहे। इससे पता चलता है कि दर्शक News24 चैनल में न केवल भरोसा जता रहे हैं बल्कि खबरों ने उनका विश्वास भी बढ़ाया है।

Advertisement
Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो