News24 की तेजी जारी, ABP न्यूज और Zee न्यूज अब काफी पीछे

News24 Growing Speedily In BARC Rating : News24 पर दिन-प्रतिदिन दर्शकों की संख्या बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि News24 बार्क रेटिंग में पिछले कई हफ्ते से लगातार आगे बढ़ता जा रहा है। यह अभी तक ABP न्यूज समेत कई चैनलों को पीछे छोड़ चुका है।

featuredImage
BARC की 18वें और 19वें हफ्ते की रेटिंग

Advertisement

Advertisement

News24 Growing Speedily In BARC Rating : News24 न्यूज चैनल पर दर्शकों का भरोसा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि बार्क रेटिंग में News24 लगातार आगे बढ़ रहा है। इसने अभी तक ABP न्यूज और ZEE न्यूज समेत कई चैनलों को पीछे छोड़ दिया है। बार्क की 18वें और 19वें हफ्ते की रेटिंग बताती है कि News24 की GRP और मार्केट शेयर ग्रोथ दर बाकी न्यूज चैनलों के मुकाबले सबसे ज्यादा है। News24 ने 7वें स्थान पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। News24 की GRP और मार्केट शेयर ग्रोथ दर ABP न्यूज के मुकाबले करीब 1 फीसदी ज्यादा रही।

BARC की 18वें और 19वें हफ्ते की रेटिंग

GRP में 7 फीसदी की बढ़ोतरी

इस हफ्ते News24 की GRP में 7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जो किसी भी चैनल के मुकाबले सबसे ज्यादा है। 18वें हफ्ते में यह 7.24 फीसदी थी जो 19वें हफ्ते में 7 फीसदी बढ़कर 7.73 फीसदी हो गई। इससे पहले 17वें और 18वें हफ्ते में GRP में 5 फीसदी का इजाफा हुआ था। इस बार यह इजाफा पिछले हफ्ते आई रेटिंग से भी आगे निकल गया है। New24 से बिल्कुल आगे अभी Times Now Navbharat है। इसकी GRP रेटिंग का 18वें और 19वें हफ्ते में अंतर शून्य फीसदी रहा। वहीं ABP न्यूज में इस अंतर में 2 फीसदी की गिरावट आई है तो ZEE न्यूज में यह गिरावट 3 फीसदी रही।

यह भी पढ़ें : तेजी से आगे बढ़ रहा News24; अब ABP न्यूज को पीछे छोड़ा, 7वें नंबर पर पहुंचा

मार्केट शेयर ग्रोथ दर में नहीं है कोई आगे

बात अगर News24 की मार्केट शेयर ग्रोथ दर की करें तो इसमें भी कोई भी न्यूज चैनल आसपास नहीं है। 18वें हफ्ते में मार्केट शेयर ग्रोथ दर 6.3 फीसदी थी, जो 19वें हफ्ते में बढ़कर 6.7 फीसदी हो गई। इसमें 6 फीसदी की वृद्धि हुई है। इतनी बढ़त कोई और न्यूज चैनल नहीं ले पाया है। Times Now Navbharat की मार्केट शेयर ग्रोथ दर में गिरावट आई है। यह 18वें हफ्ते में 9.3 फीसदी थी, जो 19वें हफ्ते में 1 फीसदी गिरकर 9.2 फीसदी रह गई। ABP न्यूज में यह गिरावट 3 फीसदी और ZEE न्यूज में 4 फीसदी रही।

Open in App
Tags :