whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

तेजी से आगे बढ़ रहा News24; अब ABP न्यूज को पीछे छोड़ा, 7वें नंबर पर पहुंचा

News24 Left Behind ABP News in BARC Rating : News24 पिछले कई हफ्ते से लगातार आगे बढ़ रहा है। News24 इस बार ABP न्यूज को पीछे छोड़ 7वें नंबर पर पहुंच गया है।
04:18 PM May 09, 2024 IST | Rajesh Bharti
तेजी से आगे बढ़ रहा news24  अब abp न्यूज को पीछे छोड़ा  7वें नंबर पर पहुंचा
BARC की 17वें और 18वें हफ्ते की रेटिंग

News24 Left Behind ABP News in BARC Rating : News24 दर्शकों की पसंद पर लगातार खरा उतर रहा है। गुरुवार को आई BARC की ताजा रेटिंग में News24 ने ABP न्यूज को भी पीछे छोड़ दिया। इस छलांग के साथ News24 7वें नंबर पर आ गया है। Zee News, Good News Today समेत कई चैनल को News24 पहले ही पीछे छोड़ चुका है। पिछले दो हफ्ते की बार्क की रेटिंग बताती है कि News24 को देखने की दर, सभी न्यूज चैनलों की तुलना में सबसे ज्यादा रही। News24 पर दिखाए जा रहे न केवल चुनावी कार्यक्रम, बल्कि दूसरे प्रोग्राम्स को भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।

Advertisement

BARC Rating

BARC की 17वें और 18वें हफ्ते की रेटिंग

17वें और 18वें हफ्ते में भी मारी बाजी

बार्क ने 17वें और 18वें हफ्ते की रेटिंग जारी की है। 17वें हफ्ते में News24 की GRP रेटिंग 6.92 थी जो 18वें हफ्ते बढ़कर 7.24 हो गई। इस दौरान इस रेटिंग में News24 को 5 फीसदी का फायदा हुआ। वहीं 17वें हफ्ते में ABP न्यूज की GRP रेटिंग 7.22 थी जो 18वें हफ्ते में गिरकर 6.92 रह गई। इन दो हफ्तों में ABP न्यूज को 4 फीसदी का नुकसान हुआ। वहीं Zee न्यूज को भी इन दो हफ्तों की रेटिंग में 1 फीसदी का नुकसान हुआ है। इस समय Zee न्यूज, News24 से दो पायदान नीचे है। वहीं Good News Today तीन पायदान और News Nation चार पायदान नीचे है।

Advertisement

ग्रोथ दर में भी आगे

News24 मार्केट शेयर की ग्रोथ दर में भी आगे है। इन दो हफ्तों की रेटिंग के मुताबिक News24 की मार्केट शेयर ग्रोथ 9 फीसदी बढ़ गई। 17वें हफ्ते में यह ग्रोथ दर 5.8 फीसदी थी। 18वें हफ्ते में यह बढ़कर 6.3 फीसदी हो गई। इन दो हफ्तों में ABP न्यूज की ग्रोथ दर शून्य रही। Zee न्यूज की ग्रोथ दर 3 फीसदी और Good News Today की ग्रोथ दर 2 फीसदी रही।

Advertisement

यह भी पढ़ें : News24 ने Zee News को पीछे छोड़ा, पहुंचा ABP न्यूज के बेहद नजदीक

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो