नितिन गडकरी को बार-बार दुख देती है ये बात, खास बातचीत में खोला राज

Nitin Gadkari Exclusive Interview Anurradha Prasad: नितिन गडकरी ने खुलासा किया कि वे एक राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार बने थे। जिसकी टीस उन्हें आज तक है। न्यूज 24 की एडिटर इन चीफ अनुराधा प्रसाद से खास बातचीत में उन्होंने इस बात का खुलाया किया।

featuredImage
नितिन गडकरी

Advertisement

Advertisement

Nitin Gadkari Exclusive Interview Anurradha Prasad: केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को बीजेपी ने नागपुर से चुनावी मैदान में उतारा है। गडकरी को देश के शानदार हाइवेज और इलेक्ट्रिल व्हीकल की योजना को पटरी पर उतारने के साथ ही कई कामों का श्रेय दिया जाता है। हालांकि कई बार उन्हें आरोपों का भी सामना करना पड़ा है।

अब खुद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अब इस बात का खुलासा किया है कि यूपीए सरकार के दौरान झूठे आरोपों के चलते उन्हें गहरा दुख पहुंचा। न्यूज 24 के खास कार्यक्रम 'आमने-सामने' में नितिन गडकरी ने अनुराधा प्रसाद से खास बातचीत में इसका खुलासा किया।

राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार बना

नितिन गडकरी ने आगे कहा- मैं एक राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार बना था। इस बात की टीस मुझे आज तक है। हालांकि एक कौड़ी का भी आरोप मेरे ऊपर सिद्ध नहीं हुआ। जब मैं अपराधी नहीं था तो मुझे कुछ लोगों और मीडिया ने मुझे टार्गेट किया। मैं उस समय सोशल एंटरप्रेन्योर और कॉ-ऑपरेटिव से जुड़ा था। जिसके 5 हजार लोग मेंबर थे।

मीडिया ने मुझे बदनाम लिया 

मीडिया ने उसके फोटो छापकर मुझे बदनाम किया। मैं किसानों की आत्महत्या रोकने और एग्रीकल्चर के लिए काम कर रहा था, लेकिन मुझे उद्योगपति की तरह पेश किया गया। जब मैं बीजेपी अध्यक्ष था तो कांग्रेस की सरकार के समय मेरे ऊपर इंक्वायरी बैठाई गई।

हालांकि मेरे ऊपर लगे आरोप झूठ साबित हुए थे। खास बात यह है कि कांग्रेस की सरकार जाने से पहले उन्होंने मुझे RTI में लिखकर दिया था कि आपके ऊपर कोई केस नहीं है। इस बात का दुख मुझे अब तक होता है। हालांकि मेरी किसी से कोई नाराजगी नहीं है। गडकरी ने आगे कहा- भगवान ने मुझे मेरी हैसियत से ज्यादा दिया है। इससे ज्यादा कुछ नहीं चाहिए।

बेटा काम करे तो टिकट मिले

परिवारवाद के सवाल पर नितिन गडकरी ने कहा- मैंने हमेशा बच्चों से कहा है कि आप भी जीरो से काम करो। संगठन के लिए मेहनत करो। पार्टी को मैंने कभी नहीं कहा कि ये मेरा बेटा है इसलिए टिकट दो। इस बात को लेकर मेरी भावना बिलकुल स्पष्ट है।

ये भी पढ़ें: देवर की भोजाई से…भाई की भाई से तो चाचा की भतीजे से जंग, मिशन 400 के लिए बीजेपी का चक्रव्यूह

Open in App
Tags :