whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

नोएडा की इस आलीशान सोसाइटी में पानी की किल्लत, गंदा पानी पीने को मजबूर हैं लोग

Noida ORB Society Water Crisis: दिल्ली में हुए जल संकट के बाद अब नोएडा में भी पानी की किल्लत हो गई है। नोएडा के सेक्टर 74 में स्थित सुपरटेक ओआरबी सोसाइटी पानी के गहरे संकट से जूझ रही है।
11:41 AM Jul 01, 2024 IST | Sakshi Pandey
नोएडा की इस आलीशान सोसाइटी में पानी की किल्लत  गंदा पानी पीने को मजबूर हैं लोग
Noida sector 74 ORB Society

Noida sector 74 ORB Society Water Crisis: नोएडा जैसे पॉश एर‍िया में घर खरीदने वालों की उम्‍मीदें और भी ज्‍यादा होती हैं। हालांक‍ि कभी कभी हमारी उम्‍मीदों पर कड़वी सच्‍चाई भारी पड़ जाती है। नोएडा सेक्‍टर 74 की सुपरटेक ओआरबी सोसाइटी के नागर‍िकों को ऐसे ही दर्द से दो-चार होना पड़ रहा है। यहां रहने वाले लोगों को पानी की भीषण समस्‍या से गुजरना पड़ रहा है।

डेढ़ साल से है पानी की परेशानी

Supertech ORB Society के रेज‍िडेंट्स को लगातार पानी की समस्‍या से जूझना पड़ रहा है। स्‍थानीय लोगों ने मीड‍िया के साथ अपनी समस्‍याओं को साझा क‍िया। एक नागर‍िक ने कहा क‍ि वह यहां डेढ़ साल से रह रहा है और यहां पीने के पानी के ल‍िए भी परेशान होना पड़ता है। ब‍िल्‍डर सुपरटेक अक्‍सर पानी की सप्‍लाई को लेकर फंड न होने का रोना रोता रहता है। यहां के लोगों का जीवन क‍ितना मुश्‍क‍िल है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है क‍ि यहां टीडीएस Total Dissolved Solids (TDS) का लेवल 2000 के भी पार है। इस वजह से R.O. ट्रीटमेंट के ल‍िए भी इसे पीने लायक बनाना बहुत ही मुश्‍क‍िल हो गया है। इतना ज्‍यादा टीडीएस होने की वजह से आरओ सर्व‍िस प्रोवाइडर्स ने यहां सर्व‍िस देने से भी इनकार कर द‍िया है।

यह भी पढ़ें- जेल तोड़कर भागे 20 आतंकी, वीड‍ियो में एक-एक फरार होते द‍िखे दहशतगर्द, 19 की तलाश में जुटी पुल‍िस

सेहत से ख‍िलवाड़

पानी की क्‍वाल‍िटी इतनी ज्‍यादा खराब होने की वजह से यहां रहने वाले लोगों की सेहत को भी गंभीर खतरे पैदा हो गए हैं। स्‍थानीय हेल्‍थ एक्‍सपर्ट डॉक्‍टर अशोक ज‍िंगान ने चेताया है क‍ि इतने ज्‍यादा टीडीएस वाला पानी पीने से क‍िडनी की पथरी, दांतों का गलता, हड्ड‍ियों का कमजोर होना और यहां तक क‍ि द‍िल की गंभीर बीमार‍ियां भी हो सकती हैं। एक अन्‍य नागर‍िक ने सोसाइडी की स‍िक्‍योर‍िटी पर भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है क‍ि बहुत से लोगों को बाहर से पानी खरीदना पड़ रहा है। घर खरीदने के ल‍िए इतनी ज्‍यादा कीमत चुकाने के बावजूद सुव‍िधाएं न म‍िलने से लोग ब‍िल्‍डर के हाथों खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

4000 घरों के ल‍िए बस 535 कनेक्‍शन

स्‍थानीय प्रशासन के एक अध‍िकारी का कहना है क‍ि इतने ज्‍यादा टीडीएस लेवल के ल‍िए ब‍िल्‍डर ही ज‍िम्‍मेदार है। ब‍िल्‍डर ने 535 पानी के कनेक्‍शन ल‍िए जबक‍ि यहां रहने वाले पर‍िवारों की संख्‍या 4000 से ज्‍यादा है। सुपरटेक मैनटेनेंस ड‍िपार्टमेंट कथ‍ित तौर पर ग्राउंड वॉटर को सप्‍लाई वॉटर के साथ म‍िक्‍स कर रहा है। इसी की वजह से यह समस्‍या इतनी ज्‍यादा बढ़ गई है। हालांक‍ि मैनटेंनेस मैनेजर का दावा है क‍ि उन्‍हें ज‍ितना पानी म‍िलता है, वह सारा बांट देते हैं और उनके व‍िभाग का इससे कोई लेना देना नहीं है।

बेस‍िक सुव‍िधाएं भी बनी सपना

भले ही इसे एक पॉश सोसाइटी माना जाता है, लेक‍िन यहां रहने वाले पर‍िवारों को बेस‍िक सुव‍िधाएं भी नहीं म‍िल पा रही हैं। डीएम तक यह श‍िकायत पहुंची तो सुपरटेक पर 12.43 लाख का जुर्माना भी लगाया था। स्‍थानीय लोगों का आरोप है क‍ि ब‍िल्‍डर पानी की चोरी करते हैं और सप्‍लाई के पानी में ग्राउंडवॉटर म‍िलाते हैं। उम्‍मीद है क‍ि नोएडा प्राध‍िकरण इस संबंध में कड़ी कार्रवाई करेगा। स्‍थानीय लोगों का कहना है क‍ि नोएडा सेक्‍टर 74 की Supertech ORB Society में लोगों को आधारभूत सुव‍िधाएं भी मुहैया नहीं हैं। उनका कहना है क‍ि साफ पानी और बेहतर सुव‍िधाओं के ल‍िए हमारी लड़ाई जारी रहेगी और उम्‍मीद है क‍ि इस मामले के जर‍िए ब‍िल्‍डर्स की ज‍िम्‍मेदारी तय होगी।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी को नहीं म‍िला बहुमत तो बीजेपी कार्यकर्ता ने खा ल‍िया जहर, जानें पूरा मामला

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो