whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

BJP को झटका! अब मुद्दों पर आधारित समर्थन नहीं देगी BJD, नवीन पटनायक ने सांसदों को क्यों कही बड़ी बात?

Odisha Lok Sabha Election Result 2024: ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक ने बीजेपी के खिलाफ बड़ी लड़ाई का ऐलान कर दिया है। पटनायक ने अपने राज्यसभा सांसदों की मीटिंग में साफ कर दिया है कि बीजेपी को अब मुद्दों पर आधारित समर्थन नहीं दिया जाएगा। बीजेपी के खिलाफ वे डटकर लड़ाई लड़ेंगे।
08:00 PM Jun 24, 2024 IST | Parmod chaudhary
bjp को झटका  अब मुद्दों पर आधारित समर्थन नहीं देगी bjd  नवीन पटनायक ने सांसदों को क्यों कही बड़ी बात
पीएम नरेंद्र मोदी और ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक।

Odisha Assembly Election Result 2024: ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बन चुकी है। लंबे अरसे से बीजेडी के नवीन पटनायक सीएम थे। जिनको इस बार के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। अब वे प्रदेश में विपक्ष की भूमिका में नजर आएंगे। कभी नवीन पटनायक की गिनती बीजेपी के दोस्तों में होती थी। अब वे बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे और सरकार की कमियों को उजागर कर जनता के सामने लाएंगे। ऐसा ही मैसेज उन्होंने राज्यसभा सांसदों की मीटिंग में दिया है। पटनायक ने अपने 9 राज्यसभा सांसदों की मीटिंग में कहा है कि वे मजबूत विपक्ष के तौर पर जनता से जुड़े मुद्दे उठाएं।

Advertisement

यह भी पढ़ें:NEET Paper Leak: अखिलेश यादव का बीजेपी पर निशाना, बोले-जानबूझकर लीक करवा रहे पेपर

27 जून से राज्यसभा का सत्र शुरू होना है। जिसके लिए नवीन पटनायक ने अपने सभी सांसदों को निर्देश दिए हैं। पटनायक ने कहा कि सभी सांसद ओडिशा से जुड़े मुद्दों को मजबूती के साथ राज्यसभा में उठाएं। एक मजबूत विपक्ष की भूमिका में नजर आएं। राज्यसभा में पार्टी के नेता सस्मित पात्रा ने ऐलान किया है कि वे सिर्फ मुद्दे ही नहीं उठाएंगे। अगर केंद्र सरकार ने ओडिशा को नजरअंदाज किया तो आक्रामकता दिखाने से भी परहेज नहीं करेंगे। ओडिशा में मोबाइल कनेक्टिविटी कमजोर है। बैंकों की शाखाएं नहीं हैं।

Advertisement

Advertisement

10 साल से पूरी नहीं हो रही कोल रॉयल्टी की डिमांड

पात्रा ने कहा कि प्रदेश को स्पेशल स्टेट का दर्जा नहीं है। इन सब मुद्दों पर वे आवाज उठाएंगे। पात्रा ने कहा कि उनकी सरकार कोल रॉयल्टी की डिमांड 10 साल से कर रही है। जिसे पूरा नहीं किया जा रहा है। लोगों को इससे नुकसान हो रहा है। अब पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश के हितों से जुड़े मुद्दों को उठाएं। पात्रा ने कहा कि बीजेपी को वे लोग कोई सपोर्ट नहीं देंगे। सिर्फ विरोध होगा। राज्यसभा में बीजद के नौ सांसद हैं, जो ओडिशा के हितों के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो