BJP को झटका! अब मुद्दों पर आधारित समर्थन नहीं देगी BJD, नवीन पटनायक ने सांसदों को क्यों कही बड़ी बात?
Odisha Assembly Election Result 2024: ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बन चुकी है। लंबे अरसे से बीजेडी के नवीन पटनायक सीएम थे। जिनको इस बार के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। अब वे प्रदेश में विपक्ष की भूमिका में नजर आएंगे। कभी नवीन पटनायक की गिनती बीजेपी के दोस्तों में होती थी। अब वे बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे और सरकार की कमियों को उजागर कर जनता के सामने लाएंगे। ऐसा ही मैसेज उन्होंने राज्यसभा सांसदों की मीटिंग में दिया है। पटनायक ने अपने 9 राज्यसभा सांसदों की मीटिंग में कहा है कि वे मजबूत विपक्ष के तौर पर जनता से जुड़े मुद्दे उठाएं।
यह भी पढ़ें:NEET Paper Leak: अखिलेश यादव का बीजेपी पर निशाना, बोले-जानबूझकर लीक करवा रहे पेपर
27 जून से राज्यसभा का सत्र शुरू होना है। जिसके लिए नवीन पटनायक ने अपने सभी सांसदों को निर्देश दिए हैं। पटनायक ने कहा कि सभी सांसद ओडिशा से जुड़े मुद्दों को मजबूती के साथ राज्यसभा में उठाएं। एक मजबूत विपक्ष की भूमिका में नजर आएं। राज्यसभा में पार्टी के नेता सस्मित पात्रा ने ऐलान किया है कि वे सिर्फ मुद्दे ही नहीं उठाएंगे। अगर केंद्र सरकार ने ओडिशा को नजरअंदाज किया तो आक्रामकता दिखाने से भी परहेज नहीं करेंगे। ओडिशा में मोबाइल कनेक्टिविटी कमजोर है। बैंकों की शाखाएं नहीं हैं।
10 साल से पूरी नहीं हो रही कोल रॉयल्टी की डिमांड
पात्रा ने कहा कि प्रदेश को स्पेशल स्टेट का दर्जा नहीं है। इन सब मुद्दों पर वे आवाज उठाएंगे। पात्रा ने कहा कि उनकी सरकार कोल रॉयल्टी की डिमांड 10 साल से कर रही है। जिसे पूरा नहीं किया जा रहा है। लोगों को इससे नुकसान हो रहा है। अब पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश के हितों से जुड़े मुद्दों को उठाएं। पात्रा ने कहा कि बीजेपी को वे लोग कोई सपोर्ट नहीं देंगे। सिर्फ विरोध होगा। राज्यसभा में बीजद के नौ सांसद हैं, जो ओडिशा के हितों के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।