Video: ओडिशा में चलती ट्रेन में फिल्मी स्टाइल में फायरिंग, यात्रियों में मची भगदड़
Odisha Train Attack: ओडिशा में चलती ट्रेन पर फायरिंग करने की घटना सामने आई है। चलती ट्रेन में अचानक फिल्मी स्टाइल में हुई इस फायरिंग से यात्रियों में दशहत फैल गई। कुछ देर के लिए डिब्बों में अफरातफरी का माहौल बन गया। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। सूचना मिलते ही स्थानीय रेलवे अधिकारी और आरपीएफ अधिकारी मौके पर पहुंचे।
आरपीएफ के अनुसार फिलहाल हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है, ट्रेन के शीशे टूटे मिले हैं। प्रारंभिक जांच में ऐसा लग रहा है कि किसी शरारती तत्व ने इस वारदात को अंजाम दिया है। अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। आरपीएफ कर्मी घटनास्थल के आसपास स्थित झुग्गी बस्ती में दबिश दे रहे हैं।
दिल्ली आनंद विहार टर्मिनल से चली थी ट्रेन
आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि यह घटना भद्रक जिले में हुई है। जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 12816 आनंद विहार-पुरी नंदन कानन एक्सप्रेस पुरी जा रही थी। इस दौरान रास्ते में ओडिशा के भद्रक-बौदपुर रेलवे लाइन पर अचानक किसी ने ट्रेन पर फायरिंग की। हमलावरों ने कितनी गोली चलाई थी, मौके से पुलिस को किस साइज के खोखे मिले हैं पुलिस ने इस बारे में अभी कोई जानकारी शेयर नहीं की है।
आरपीएफ सतर्क, सुरक्षा बढ़ाई गई
रेलवे अधिकारियों के अनुसार यात्रियों ने बताया कि पहले ऐसा लगा कि ट्रेन से बाहर कोई पटाखा फूटा है। आरपीएफ के अनुसार जब यात्रियों ने ट्रेन में कांच बिखरा देखा तो मामले की सूचना रेलवे के गार्ड को दी गई। गार्ड ने इस बारे में रेलवे अधिकारियों को आरपीएफ कर्मियों को बताया। सोशल मीडिया पर इस पूरे मामले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कोच का शीशा चकनाचूर दिख रहा है। त्यौहारों के बीच इस फायरिंग के बाद रेलवे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। भद्रक रेलवे लाइन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।