whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

One Nation One Election Bill: वोटिंग के दौरान सदन से गायब रहे 11 बीजेपी सांसद, अब पार्टी लेगी ये एक्शन

BJP MPs Absent In Lok Sabha : लोकसभा के पटल पर कानून मंत्री राम मेघवाल ने वन नेशन वन इलेक्शन बिल पेश किया, जिसका विपक्ष ने जमकर विरोध किया। इस बिल पर हुई वोटिंग के दौरान बीजेपी के 11 सांसद सदन से गायब रहे।
05:54 PM Dec 17, 2024 IST | Deepak Pandey
one nation one election bill  वोटिंग के दौरान सदन से गायब रहे 11 बीजेपी सांसद  अब पार्टी लेगी ये एक्शन
Lok Sabha (File Photo)

BJP MPs Absent In Lok Sabha : देश में संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। मोदी सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में 'वन नेशन वन इलेक्शन' बिल पेश किया। इसके लिए भाजपा ने व्हिप जारी किया था कि पार्टी के सभी सांसद सदन में मौजूद रहेंगे। इसके बावजूद भाजपा के 11 सांसद गायब रहे। अब पार्टी व्हिप उल्लंघन पर गैरहाजिर सांसदों को नोटिस जारी करेगी।

Advertisement

आपको बता दें कि एनडीए सरकार द्वारा लोकसभा में पेश किए गए वन नेशन वन इलेक्शन बिल के पक्ष में सिर्फ 269 वोट पड़े। इसके बाद कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब केंद्र साधारण बहुमत हासिल नहीं कर पा रहा है तो फिर उसे दो तिहाई वोट कैसे मिलेंगे?

यह भी पढ़ें : One Nation One Election: इन देशों में पहले से लागू है ये व्यवस्था, भारत में भी हो चुके हैं एकसाथ चुनाव 

Advertisement

केंद्रीय मंत्री भी नहीं पहुंचे सदन

Advertisement

भाजपा के 11 सांसदों के साथ एनडीए के घटक दलों में जनसेना पार्टी से सांसद वल्लभनेनी बालाशोरी भी सदन नहीं पहुंचे। सदन से गायब रहने वाले सांसदों में केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, लोकसभा से गैरहाजिर सांसदों के इस रवैये से बीजेपी हाईकमान नाराज है। बीजेपी अब पार्टी के इन सासंदों को व्हिप के उल्लंघन के लिए नोटिस जारी करेगी और उनसे जवाब मांगेगी।

यह भी पढ़ें : संसद में कैसे पास होगा एक राष्ट्र एक चुनाव बिल? यहां समझें वोटों का पूरा गणित

बीजेपी के ये सांसद रहे गैरहाजिर

नितिन गडकरी
ज्योतिरादित्य सिंधिया
गिरिराज सिंह
शांतनु ठाकुर
जगदंबिका पाल
बी राघवेंद्र
विजय बघेल
उदय राजे भोंसले
भागीरथ चौधरी (पीएम के कार्यक्रम में मौजूद थे राजस्थान में )
जागरनाथ सरकार
जयंत रॉय

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो