whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

आरोपी अगर मुसलमान होते और पास कांग्रेस एमपी ने दिया होता तो... सांसदों के निलंबन पर गरमाया विपक्ष

Opposition Members Suspension : संसद पर हुए आतंकी हमले की 22वीं बरसी के दिन लोकसभा में हुई सुरक्षा की चूक को लेकर गृह मंत्री से बयान की मांग करने वाले 14 लोकसभा सांसदों और एक राज्यसभा सांसद को गुरुवार को निलंबित कर दिया गया। इसे लेकर विपक्षी दल आक्रोश में हैं। पढ़िए किसने क्या कहा...
06:24 PM Dec 14, 2023 IST | News24 हिंदी
आरोपी अगर मुसलमान होते और पास कांग्रेस एमपी ने दिया होता तो    सांसदों के निलंबन पर गरमाया विपक्ष

Opposition Members Suspension :  गुरुवार को लोकसभा से 13 और राज्यसभा से एक सांसद को निलंबित करने के मामले में विपक्षी दल बेहद गुस्से में दिख रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि सरकार अपनी कमियां छिपाने के लिए ऐसे कदम उठा रही है। पहले निलंबित किए जाने वाले लोकसभा सांसदों की संख्या 14 थी लेकिन डीएमके सांसद एसआर पार्थिबन सदन में थे ही नहीं। बाद में गलती समझ आने पर उनका निलंबन वापस ले लिया गया।

Advertisement

विपक्षी सांसद बुधवार को लोकसभा की सुरक्षा में हुई चूक की घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सदन में आकर बयान देने की और उनके इस्तीफे की मांग कर रहा था।

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इस कार्रवाई को लेकर कहा कि अगर गिरफ्तार किए गए आरोपी मुसलमान होते और उन्हें पास किसी कांग्रेस सांसद ने दिया होता तो आप भाजपा का रुख देखते। उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष को डराना चाहती है और अपनी नाकामियां छिपाने के लिए निलंबित कर रही है। अगर सासद गृह मंत्री से बयान की मांग कर रहे थे तो इसमें गलत क्या है?

Advertisement

Advertisement

निलंबित की गई डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा कि भाजपा के जिस सांसद ने आरोपियों को सदन में प्रवेश करने के लिए पास दिया था उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। महुआ मोइत्रा के मामले में बिना जांच पूरी किए उन्हें निष्कासित कर दिया गया था और इस सांसद को निलंबित तक नहीं किया गया। इसे लेकर हमने विरोध जताया तो विपक्षी सांसद ही निलंबित कर दिए गए। यह लोकतंत्र कैसे है?

न पीएम कुछ बोल रहे न ही गृह मंत्री: कार्ति चिदंबरम

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि जो कल हुआ वह सुरक्षा और इंटेलिजेंस की गंभीर असफलता है। हम चाहते हैं कि सरकार सदन में आकर बताए कि कल क्या हुआ था और इसे लेकर क्या कदम उठाए जा रहे हैं। लेकिन न तो प्रधानमंत्री और न ही गृह मंत्री कुछ कह रहे हैं। हम इसी बात की मांग को लेकर प्रदर्शन  कर रहे थे लेकिन हमारी आवाज दबाने के लिए 15 सांसदों को निलंबित कर दिया गया।

संसद सुरक्षित नहीं तो देश कैसे होगा: अब्दुल खलीक

कांग्रेस सांसद अब्दुल खलीक ने कहा कि जिसे सस्पेंड किया जाना चाहिए था उसे नहीं किया गया। आरोपियों को सदन में आने के लिए पास भाजपा के एक सांसद ने दिया था। सरकार इस तरह निलंबित करके विपक्ष की आवाज को कभी दबा नहीं पाएगी। आज की सरकार पूरी तरह से नाकाम है। गृह मंत्री को इसकी जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए। अगर संसद ही सुरक्षित नहीं है तो फिर देश कैसे होगा।

‘पास जारी करने वाला सासंद को गिरफ्तार किया जाए’

डीएमके सांसद टीआर बालू ने निलंबन की कार्रवाई को लेकर कहा कि इन सांसदों ने कुछ भी गलत नहीं किया था। उन्होंने अपनी मांग व्यक्त करते समय संसद के नियमों के अनुसार व्यवहार किया था और इस दौरान न ही उन्होंने किसी असंसदीय शब्द का इस्तेमाल किया था। इन सासंदों को निलंबित किया जाना पूरी तरह से गलत है। असल में पास जारी करने वाले भाजपा सांसद को गिरफ्तार करना चाहिए था।

विरोध करो तो चुप करा देती है सरकार: कपिल सिब्बल

कांग्रेस सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि गृह मंत्री को पहले ही सदन में आना चाहिए था। जिस तरह का कल्चर तैयार किया जा रहा है वह हैरान करने वाला है। अगर आप किसी बात का विरोध करते हैं तो आपको चुप करा दिया जाता है। ऐसे में संसद का सदस्य होने का और चर्चा में हमारे शामिल होने का क्या मतलब रह जाता है। सदन में हर मुद्दे पर स्वस्थ विचार-विमर्श होना चाहिए। पहले ऐसा ही हुआ करता था।

संसद का सदन भाजपा का पार्टी कार्यालय नहीं: चौधरी

कांग्रेस सासंद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि गृह मंत्री को सदन में आकर बयान देना चाहिए। अगर हमें कुछ सवाल पूछने का मौका दिया जाएगा तो हम सवाल पूछेंगे। हम सदन में भागीदारी करते हैं और अपने विचार रखते हैं। हमने एक भी दिन के लिए सदन की कार्यवाही में बाधा नहीं पहुंचाई। सदन भाजपा का पार्टी कार्यालय नहीं है। क्या हमारे पास मांग करने का अधिकार नहीं है लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जाता।

‘निलंबन बताता है कि सरकार की मानसिकता कैसी है’

लोकसभा से निलंबित किए गए सांसद मनिकम टैगोर ने कहा कि हमारी मांग बस इतनी थी कि गृह मत्री संसद में आएं और कल हुए सिक्योरिटी ब्रीच पर बयान दें। इसके लिए सांसदों को निलंबित कर दिया गया। यह बताता है कि इस सरकार की मानसिकता कैसी है। इस सरकार की मानसिकता हिटलर जैसी होती जा रही है जो न तो विपक्ष की बात सुनने के लिए तैयार था और न ही सवालों का जवाब देने के लिए।

इस तरह सदन के चलने की संभावना कम: जयराम रमेश

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि हम गृह मंत्री से उनका बयान चाहते थे। लेकिन यह तानाशाही सरकार यह भी स्वीकार नहीं कर रही है। यह बहुत गंभीर मसला है। जब तक गृह मंत्री सदन में नहीं आते हैं और अपना बयान नहीं देते हैं तब तक सदन के चलने की संभावना बहुत कम है। हम भी चर्चा करना चाहते हैं लेकिन सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि ऐसा कैसे हुआ। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री इसे लेकर मौन साधे हुए हैं।

गृह मंत्री को सदन में आने के लिए मजबूर कर देंगे: राजद

राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि जब सदन में इस तरह की घटना होती है तो यह केवल संसदीय मामला नहीं रह जाता। यह सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। जो सरकार अपनी संसद को सुरक्षित नहीं रख सकती वह देश को भी सुरक्षित नहीं रख सकती है। आप 24 घंटे बाद भी हमारे सामने नहीं आ रहे हैं। आपके हाथों में देश सुरक्षित नहीं है। हम सदन में यह मुद्दा तब तक उठाते रहेंगे जब तक गृह मंत्री आने के लिए मजबूर न हो जाएं।

‘जो सांसद सदन में था ही नहीं उसे भी निलंबित कर दिया’

बसपा सांसद दानिश अली ने कहा कि विपक्षी दलों के जिन सांसदों को निलंबित किया गया है उनमें से एक ऐसे सांसद का नाम भी शामिल है जो सदन में मौजूद ही नहीं था। भगवान ही जानते हैं कि यह देश किस तरह चल रहा है। दानिश अली सलेम से सांसद एसआर पार्थिबन की बात कर रहे थे। दानिश अली ने आगे कहा कि संसदीय मामलों के मंत्री (प्रह्लाद जोशी) को यह बात ही पता नहीं है कि सांसद अंदर आया भी है या नहीं।

‘भाजपा के प्रताप सिम्हा के खिलाफ क्यों नहीं हुई कार्रवाई’

शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि तृणमूवल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन को इसलिए सस्पेंड किया गया क्योंकि उन्होंने संसद की सुरक्षा में चूक का मुद्दा उठाया था। लोकसभा के 14 सांसदों को भी इसीलिए निलंबित कर दिया गया। हम मांग करते हैं कि गृह मंत्री इस सुरक्षा में चूक को लेकर हमारे सवालों के जवाब दें। उन्होंने कहा कि भाजपा सासंद प्रताप सिम्हा के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई?

‘भाजपा को न संसद की चिंता न लोकतंत्र का कोई सम्मान’

सीपीआई के सांसद विनय विश्वम ने कहा कि इससे पता चलता है कि भाजपा को संसद को लेकर कोई चिंता नहीं है। लोकतंत्र के लिए उनके मन में कोई सम्मान नहीं है। हम इससे हैरान नहीं हैं क्योंकि वह हिटलर के पदचिह्नों पर चलते हैं जिसने 1930 के दशक में जर्मनी में संसद भवन को आग के हवाले कर दिया था। उन्होंने कहा कि भाजपा भी हिटलर की विचारधारा का ही पालन करती है और वैसे ही काम भी करती है।
Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो