ISI ने बदला प्लान, घुसपैठ के लिए इन रास्तों से आतंकी भेज रही पाक आर्मी...देखिए Exclusive तस्वीरें

Pakistan Army Terrorist Collusion Update: पाकिस्तान का एक और चेहरा बेनकाब हुआ है। पाकिस्तानी सैनिक आतंकियों के साथ बॉर्डर पर नजर आए हैं। ये पाकिस्तानी आतंकियों को घुसपैठ के लिए नए रास्ते दिखाते नजर आ रहे हैं। कुछ तस्वीरों में ये आतंकियों को ट्रेनिंग देते भी दिख रहे हैं।

featuredImage

Advertisement

Advertisement

Pakistan Army Terrorist Collusion: (पंकज शर्मा) पाकिस्तान समय-समय पर भारत के खिलाफ जहर उगलता रहता है। पाकिस्तानी सेना फायरिंग की आड़ लेकर आतंकियों को घुसपैठ करवाती है, लेकिन हर बार दुश्मन को मुंह की खानी पड़ती है। अब आईएसआई ने लगता है भारत की सख्ती के बाद अपना प्लान बदल लिया है। घुसपैठ के लिए आतंकी नए रास्तों से भेजे जा रहे हैं। खुद सेना आतंकियों को घुसपैठ के रास्ते दिखा रही है। पाकिस्तानी आर्मी बॉर्डर पर आतंकियों को लाकर एरिया दिखा रही है। इसके अलावा हथियारों के साथ ट्रेनिंग भी दे रही है। पठानी सूट में आतंकियों को अपने बंकर में पनाह देकर घुसपैठ के रास्तों के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:जमीन के टुकड़े ने बेटे से कराया 5 लोगों का कत्ल, अंबाला में अंजाम दिया नृशंस हत्याकांड

ऐसी ही कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरों में दिख रहा इलाका POK का है और उसके आसपास के इलाकों की तस्वीरें भी सामने आई हैं। जहां आतंकवादी हथियार के साथ जाते दिख रहे हैं। पाकिस्तानी SSG के कमांडोज भी दिखाई दे रहे हैं और युवकों को लाकर फॉरवर्ड एरिया दिखाया जा रहा है। भारतीय सेना के एक बड़े सूत्र के मुताबिक पाकिस्तान ने ये घुसपैठ की साजिश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रची है।

सियालकोट के रास्ते तो नहीं भेजे गए आतंकी!

इसलिए पाकिस्तानी रेंजर्स की आड़ में सियालकोट के रास्ते आतंकियों को भेजा गया है। पंजाब या फिर जम्मू के रीजन में घुसपैठ आतंकियों को करवाई गई है। इनकी संख्या करीबन 50-55 है। इस मैप में बताया गया है कि आतंकी नए रास्तों से घुसपैठ कर रहे हैं। ये रास्ता सांबा की तरफ निकलता है और फिर इसके जरिए ये हीरा नगर होते हुए कठुआ की तरफ़ पहुंचता है। दरअसल आतंकी इसी रास्ते का इस्तेमाल इन दिनों कर रहे हैं और ये आशंका जताई गई है कि जम्मू और पंजाब से घुसपैठ करने के बाद वो कठुआ से होते हुए मछेड़ी और बानी होते हुए बसंत गोल्ड और फिर डोडा से किश्तवाड़ होते हुए कश्मीर जाने की फिराक में हैं। न्यूज 24 को ये एक्सक्लूसिव रूट और मैप मिला है, जिसके जरिए यह पूरा रास्ता दिखता है।

यह भी पढ़ें:मीट खाने से हो रही भयंकर बीमारी, इस देश के 12 राज्यों में हड़कंप; जानें कितनी मौतें-कितने बीमार?

यह भी पढ़ें:फर्श पर बेटे की लाश, मां-बेटी बैठीं पास; पुलिस आई तो बोली- सो रहा, उठाना नहीं; ऐसे खुला खौफनाक राज

Open in App
Tags :