इस आतंकी का पता बताओ, 3 लाख पाओ; जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किया ऐलान
Jammu Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्रतिबंधित पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा पर शिकंजा कसा है। पाकिस्तान में रह रहे आतंकवादी कमांडर की सूचना देने पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। कमांडर की पहचान सुमामा उर्फ इलियास उर्फ बाबर के तौर पर हुई है। जो पाकिस्तान में कहीं छिपा हुआ है। यह आतंकवादी हैंडलर एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग एप्लीकेशन (AMA) समेत विभिन्न सोशल मीडिया ऐप्स के जरिए जम्मू-कश्मीर के युवाओं को कट्टरपंथी बनाने की कोशिश कर रहा है। भड़काऊ भाषणों से आतंकवादी गुटों में भर्ती होने के लिए वह युवाओं को उकसा रहा है। वहीं, कई आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए विभिन्न आतंकवादी संगठनों को धन मुहैया करवाने के लिए कश्मीरी नेटिजंस का उपयोग कर रहा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस को इस आतंकी कमांडर की कई मामलों में तलाश है।
यह भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर के लोगों के दिल में क्या है, 370 हटने के बाद कितना बदला सियासी समीकरण?
पुलिस को ये पता नहीं लग पाया है कि सुमामा कहां से गतिविधियों को ऑपरेट कर रहा है। 15 अगस्त से पहले दिल्ली पुलिस को भी ऐसे मामले में बड़ी कामयाबी मिली थी। पुलिस के विशेष दस्ते ने ISIS मॉड्यूल के आतंकी को दबोचा था। आतंकी के ऊपर 3 लाख रुपये का इनाम NIA की ओर से घोषित किया गया था। आरोपी का नाम रिजवान था, जिसे दरियागंज इलाके से दबोचा गया था। रिजवान के साथ कई आतंकी शामिल थे, जो वीआईपी इलाकों की रेकी कर चुके थे।
आखिर पुलिस के हाथ लग गया रिजवान
जांच एजेंसी ने रिजवान को वॉन्टेड घोषित किया हुआ था। बताया जा रहा है कि इसकी एनआईए को लंबे समय से तलाश थी। मुंबई में भी आरोपी हमले करने की फिराक में था। लेकिन उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दिल्ली पुलिस ने इस आतंकी को 2018 में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया। लेकिन ये आतंकी भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा। स्पेशल सेल ने 2018 में भी कई आतंकियों को अरेस्ट किया था।
यह भी पढ़ें:लव मैरिज की खौफनाक सजा, पिता ने इकलौती बेटी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट; पुलिस ने जताई ये आशंका