'बिहार में अकेले चुनाव लड़े कांग्रेस', पप्पू यादव का बड़ा बयान; दे दी RJD से अलग होने की नसीहत
Pappu Yadav on Congress-RJD Alliance: लोकसभा चुनाव 2024 में बना इंडिया गठबंधन कई लोगों को रास नहीं आ रहा है। बेशक इंडिया गठबंधन की खिलाफत करने वाले नेताओं में ज्यादातर लोग सत्तारूढ़ दल के हैं। मगर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने भी इस गठबंधन पर ऐतराज दर्ज किया है। पप्पू यादव का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को अकेले चुनावी मैदान में उतरना चाहिए।
अकेले चुनाव लड़े कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी पर बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि अब कांग्रेस को निर्णय लेना चाहिए। कांग्रेस ने अगर अकेले चलने का निर्णय लिया तो मैं आपको गारंटी के साथ कह सकता हूं कि सारी दुकानें बंद हो जाएंगी। लोकसभा और विधानसभा की राजनीति बिल्कुल अलग है। मेरा व्यक्तिगत मानना है कि जब तक कांग्रेस आरजेडी के साथ गठबंधन में रहेगी, तब तक एक नए विकल्प की उम्मीद आप नहीं कर सकते हैं। लोग एक नए विकल्प की अपेक्षा रखते हैं और उसमें कांग्रेस को बिना जाति-धर्म की पार्टी के रूप में देखते हैं।
प्रशांत किशोर पर बोले पप्पू यादव
नए विकल्प के रूप में प्रशांत किशोर की पार्टी पर बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी में ऐसे लोगों को इक्ट्ठा किया है, जिन्होंने बिहार को बुरी तरह लूटा है। बड़े-बड़े बालू-शराब के माफियाओं को किसी पार्टी का टिकट नहीं मिल रहा है तो वो प्रशांत जी के साथ चले जा रहे हैं। निश्चित रूप से दो पार्टियों के बीच में अगर कोई तीसरी पार्टी ये कहेगी कि हम मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनाते हैं, हमारे पास बहुत पैसा है, हम विधायक बनाने के लिए भी तैयार हैं। तो जो लोग बेरोजगार बैठे हैं वो प्रशांत जी के साथ जुड़ गए हैं।
#WATCH | Independent MP from Bihar's Purnea, Pappu Yadav says, "I think it's Congress which has to decide, if Congress decides to go alone, I can guarantee that all 'shops' will be closed. Lok Sabha and state assembly, both have different politics. By the time Congress is in… pic.twitter.com/Lq03ESc6Ay
— ANI (@ANI) July 29, 2024
कांग्रेस-आरजेडी का गठबंधन
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में दूसरे नंबर की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी कांग्रेस ने कई राज्यों में अलग-अलग पार्टियों से गठबंधन किया था। बिहार में भी कांग्रेस ने लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के साथ चुनाव लड़ा था। आम चुनाव में बेशक इस गठबंधन का जादू नहीं चल सका। मगर आगामी विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियों ने मिलकर फिर से जीत की तैयारी शुरू कर दी है। अगले साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो सकता है। ऐसे में कांग्रेस नेता और पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव इस गठबंधन से खुश नहीं हैं और उन्होंने अपनी पार्टी को बिहार में अकेले चुनाव लड़ने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें- नीतीश सरकार को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका! आरक्षण बढ़ाने के मामले पर सुनाया बड़ा फैसला