लोकसभा में 57% और राज्यसभा में 43% हुआ काम, BJP के इस सांसद को कहनी पड़ी प्रोडक्टिविटी 100% करने की बात
Parliament Winter Session 2024: शीतकालीन सत्र में लोकसभा में 57% और राज्यसभा में 43% काम हुआ है। बताया जा रहा है कि ये अब तक के सत्रों में सबसे कम काम है। संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर को शुरू हुआ था। बीते 26 दिन चले इस सत्र अब तक 19 बैठकें हुईं और ये 62 घंटे तक चली। जानकारी के अनुसार पूरे सत्र के दौरान लोकसभा में 5 विधेयक पेश किए गए और इनमें से 4 विधेयक पारित हुए।
लोकसभा के इस सत्र के दौरान प्रोडक्टिविटी 57.87% रही और शून्य काल के दौरान अरजेंट पब्लिक इम्पोर्टेंस के कुल 182 मामले उठाए गए। आज सत्र खत्म होने के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि विपक्ष द्वारा संसद के कामकाज में व्यवधान डाला गया, जिसके चलते संसद में बेहद कम कामकाज हुआ है। उन्होंने कहा कि हमें संसद की प्रोडक्टिविटी 100% से भी ऊपर ले जाने की कोशिश करनी चाहिए न कि उसे कम करने की।
ये भी पढ़ें: Video: अंबेडकर ने कहां से लिया था नीला रंग? बन गया दलितों के आंदोलन का प्रतीक
25 नवम्बर से प्रारंभ हुआ 18वीं लोक सभा का तृतीय सत्र आज अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया है।
संसद की गरिमा, शुचिता और मर्यादा बनाए रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। माननीय सदस्यों से पुनः आग्रह किया कि सदन के नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करें। pic.twitter.com/zJvN10LlNS— Om Birla (@ombirlakota) December 20, 2024
17वीं लोकसभा में 274 बैठकें हुई थीं और 222 बिल पास हुए थे
बता दें संसद के कामकाज में लगातार कमी देखी जा रही है। बीते बजट सत्र में प्रोडक्टिविटी 135% रही थी, वहीं, इस दौरान राज्यसभा में प्रोडक्टिविटी 112% रही थी। जबकि इससे पहले 17वीं लोकसभा में 274 बैठकें हुई थीं और 222 बिल पास हुए थे। उस समय 1354 घंटे काम किया गया था। आज सत्र स्थगित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि संसद की गरिमा और मर्यादा बनाए रखना सभी सदस्यों की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि संसद के किसी के द्वार भी धरना-प्रदर्शन करना उचित नहीं है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान से ज्यादा बांग्लादेश में बहा हिंदुओं का खून, विदेश मंत्रालय ने जारी किए चौंकाने वाले आंकड़े