whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए गुड न्यूज, फिर शुरू हुई सेवा; कैंसल अपाइंटमेंट ऐसे कराएं रिशेडयूल

Passport Seva Portal Restored: 28 अगस्त को पासपोर्ट सेवा रोक दी गई थी। पासपोर्ट सेवा पोर्टल ने ट्वीट करते हुए बताया था कि 28 अगस्त से 2 सितंबर तक पासपोर्ट सेवा बंद रहेगी। वहीं अब इसे फिर से शुरू कर दिया गया है। मगर इसके साथ सरकार ने एक चेतावनी भी जारी की है।
01:24 PM Sep 03, 2024 IST | Sakshi Pandey
पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए गुड न्यूज  फिर शुरू हुई सेवा  कैंसल अपाइंटमेंट ऐसे कराएं रिशेडयूल
passport seva portal

Passport Seva Portal Restored: पासपोर्ट बनवाने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी सामने आई है। पिछले 5 दिनों से पासपोर्ट सेवा पोर्टल बंद था, जिसे अब फिर से शुरू कर दिया गया है। पासपोर्ट सेवा पोर्टल ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है। इसके अनुसार कुछ तकनीकि कारणों से पासपोर्ट सेवा स्थगति कर दी गई थी, जिसे अब फिर से चालू कर दिया गया है।

पासपोर्ट सेवा पोर्टल ने दी जानकारी

पासपोर्ट सेवा पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट का तकनीकि काम कल यानी 2 सितंबर को पूरा हो गया है। ऐसे में आज सुबह से पासपोर्ट सेवा पोर्टल को फिर से लोगों के लिए खोल दिया गया है। सरकार ने इसकी एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि टेक्नीकल मेंटेनेंस का काम पूरा होने के बाद पासपोर्ट सेवा पोर्टल और GPSP को सभी नागरिकों और अधिकारियों के लिए फिर से चालू कर दिया गया है। 30 अगस्त को जिन लोगों की अपॉइंटमेंट्स कैंसिल हुईं थीं, उन्हें दोबारा से रिशेड्यूल किया जाएगा।

विदेश मंत्रालय ने किया सतर्क

विदेश मंत्रालय ने चेतावनी जारी करते हुए फेक वेबसाइट से सावधान रहने की अपील की है। विदेश मंत्रालय ने नोटिस जारी करते हुए बताया कि कई फेक वेबसाइट पासपोर्ट बनवाने के नाम पर लोगों से पैसे वसूल रही हैं। ऐसे में पासपोर्ट की अपॉइंटमेंट लेने से पहले वेबसाइट की वास्तविकता का निरीक्षण जरूर कर लें। www.indiapassport.org, www.online-passportindia.com, www.passportindiaportal.in, www.passport-india.in, www.passport-seva.in, and www.applypassport.org जैसी सभी वेबसाइट फेक हैं।

पासपोर्ट के लिए कहां करें अप्लाई?

अगर आप नए पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप अपने फोन पर पासपोर्ट सेवा मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। mPassport Seva mobile app एन्ड्रॉयड और iOS दोनों पर उपलब्ध है। इसे डाउनलोड करके आप ऑनलाइन माध्यम से पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा पासपोर्ट से जुड़ी अन्य सेवाओं के लिए भी आप इस मोबइल ऐप की मदद ले सकते हैं। साथ ही कैंसल अपॉइंटमेंट्स को भी आप इस पर रिशेड्यूल करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- कंधार हाईजैक में छोड़े गए तीनों आतंकी आज कहां? 2 पाकिस्तान तो 1 कश्मीर में एक्टिव

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो