whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

सस्ता क्यों हुआ पेट्रोल-डीजल? केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने खुद बताई वजह

Petrol Diesel Price: धनतेरस पर सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम घटा दिए हैं। 7 साल से चली आ रही मांग पूरी की गई है, लेकिन दाम क्यों घटाए गए हैं? केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने खुद इसकी वजह बताई है।
12:19 PM Oct 30, 2024 IST | Khushbu Goyal
सस्ता क्यों हुआ पेट्रोल डीजल  केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने खुद बताई वजह
Petrol Diesel Price

Why Petrol Diesel Price Reduced: केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने धनतेरस पर देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने 6 राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम 5 रुपये घटाने का ऐलान किया। मोदी सरकार का यह फैसला आज 30 अक्टूबर दिन बुधवार से ही देशभर में लागू हो गया। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि तेल विनिर्माण कंपनियों (OMC) ने पेट्रोल पंप डीलरों को दिए जाने वाले कमीशन में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है।

Advertisement

इस वजह से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में काफी गिरावट आएगी। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने डीलर मार्जिन में संशोधन (30 अक्टूबर 2024 से प्रभावी) की घोषणा करते हुए खुशी जताई। डीलर मार्जिन बदलने से उत्पादों के खुदरा बिक्री मूल्य पर कोई अतिरिक्त प्रभाव नहीं पड़ेगा, बल्कि डीलरों का कमीशन बढ़ेगा तो पेट्रोल-डीजल सस्ता मिलेगी। तेल के दामों में करीब 5 रुपये की गिरावट आएगी। डीलरों की 7 साल से चली आ रही मांग पूरी हो जाएगी।

Advertisement

Advertisement

10 लाख कर्मचारियों को हुआ बड़ा फायदा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं मिलेंगी, लेकिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। तेल कंपनियों द्वारा इंटर स्टेट माल ढुलाई को आसान बनाने का निर्णय भी लिया गया है, जिससे तेल विपणन कंपनियों के पेट्रोल डीजल डिपो से तेल को दूर दूरदराज इलाकों में रहने वाले उपभोक्ताओं तक पहुंचाना संभव होगा। इससे कई जगहों पर पेट्रोल और डीजल सस्ता हो जाएगा।

उदाहरण के लिए, ओडिशा के मलकानगिरी में कुनानपल्ली और कालीमेला में पेट्रोल की कीमत 4.69 रुपये और 4.55 रुपये कम हो जाएगी। डीजल के दाम क्रमशः 4.45 रुपये और 4.32 रुपये कम होंगे। छत्तीसगढ़ के सुकमा में पेट्रोल की कीमत में 2.09 रुपये और डीजल की कीमत में 2.02 रुपये की कमी आएगी। डीलरों का कमीशन बढ़ने से पेट्रोल पंप डीलरों और देशभर के 83000 से अधिक पेट्रोल पंपों पर काम करने वाले लगभग 10 लाख कर्मचारियों के जीवन में खुशी आएगी। साथ ही पेट्रोल-डीजल सस्ता होने से सफर करने में भी मजा आएगा।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने धनतेरस के मौके पर 188 युवाओं को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उन्होंने लाखों लोगों को सरकारी नौकरियां दी। रोजगार मेले में चयनित युवाओं ने इस मौके पर अपनी खुशी भी जाहिर की।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो