Petrol Diesel Prices: आज पेट्रोल-डीजल के रेट बदले, जानें कहां-कहां और कितना सस्ता हुआ ईंधन?
Petrol Diesel Price Today: देश में आज 13 दिसंबर को पेट्रोल-डीजल के रेटों में बदलाव आया है। उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक तेल की कीमतों में गिरावट आई है। कच्चे तेल की कीमतों में मामूली गिरावट होने से देश के अलग-अलग राज्यों में शहरों में ईंधन की कीमतें बदली हैं। पिछले 24 घंटे में कच्चे तेल की कीमतें इंटरनेशनल लेवल पर मामूली बदली हैं, इसलिए आज 13 दिसंबर की सुबह देश के ज्यादातर शहरों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है।
सरकारी तेल कंपनियों ने हर रोज की तरह सुबह 6 बजे ही पेट्रोल डीजल के रेट जारी कर दिए थे, इसलिए आज घर से निकलने से पहले पेट्रोल-डीजल के रेट जरूर चेक कर लें, ताकि वाहन की टंकी खाली हो तो तेल भरवाते समय आपको रेट पता हो। इससे आप पेट्रोल पंप पर की जाने वाली लूट से भी बच जाएंगे। आइए जानते हैं कि आज देशभर में पेट्रोल-डीजल के रेट क्या है? कच्चा तेल कितना सस्ता हुआ और प्रमुख शहरों में ईंधन के दाम कितने हैं?
यह भी पढ़ें:मां को 3 करोड़ का गिफ्ट दिया, आयकर विभाग के ‘टैक्स’ पर NRI कोर्ट पहुंचा, जानें फैसला क्या?
कच्चे तेल के दाम गिरने से सस्ता हुआ तेल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कच्चे तेल के दामों में इंटरनेशनल लेवल पर बीते 24 घंटे में मामूली गिरावट आई है। ब्रेंट क्रूड का रेट 73.41 डॉलर प्रति बैरल था, जो पिछले 24 घंटे में गिरकर 69.90 डॉलर प्रति बैरल हो गया। इससे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में पेट्रोल का रेट 27 पैसे और डीजल 32 पैसे कम हुआ। बिहार की राजधानी पटना में भी पेट्रोल का दाम 13 पैसे और डीजल का दाम 13 पैसे गिर गया है। देश के अन्य शहरों में भी पेट्रोल डीजल के दाम बदले हैं।
चारों महानगरों में आज ईंधन के रेट
दिल्ली में आज पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर बिकेगा। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। चेन्नई में लोग पेट्रोल 102.63 रुपये में और डीजल 94.24 रुपये में प्रति लीटर खरीद पाएंगे। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिकेगा।
यह भी पढ़ें:’20 लाख मांगे, 7.50 लाख में डील, फ्लाइट टिकट देकर भेजा घर’; कॉमेडियन Sunil Pal की आपबीती
अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
नोएडा में पेट्रोल का रेट 94.71 रुपये और डीजल 87.81 रुपये प्रति लीटर है। पटना में आज पेट्रोल का भाव 105.60 रुपये और डीजल का भाव 92.43 रुपये प्रति लीटर है। लखनऊ में पेट्रोल 94.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.86 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। गुरुग्राम में पेट्रोल-डीजल 94.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.85 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। चंडीगढ़ में आज पेट्रोल का रेट 94.24 और डीजल का रेट 82.40 रुपये प्रति लीटर है।
ऐसे चेक करें आपने शहर में ईंधन के रेट
- IOC के ग्राहक RSP<स्पेस>सिटी कोड लिखकर मोबाइल नंबर 92249-92249 पर मैसेज भेजें।स्पेस>
- BPCL के ग्राहक RSP<स्पेस>सिटी कोड लिखकर मोबाइल नंबर 92231-12222 पर मैसेज भेजें।स्पेस>
- HPCL के ग्राहक HPPRICE<स्पेस>सिटी कोड लिखकर मोबाइल नंबर 92222-01122 पर मैसेज भेजें।स्पेस>
यह भी पढ़ें:4 बार का विधायक कौन? जो बोला- मैं 20 साल से जर्मनी का नागरिक हूं, जानें कैसे खुली पोल?