whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

पीएफ अकाउंट में करवा लें ये अहम अपडेट, नहीं तो पैसे निकालना हो जाएगा मुश्किल

PF account nomine edition: पीएफ अकाउंट से कोई भी कभी भी जरूरत पड़ने पर पैसा निकाल सकते हैं। मगर, क्या आप जानते हैं कि बिना नॉमिनी ऐड किए आपके लिए पैसे निकालना मुश्किल हो जाएगा।
05:22 PM Apr 24, 2024 IST | Deeksha Priyadarshi
पीएफ अकाउंट में करवा लें ये अहम अपडेट  नहीं तो पैसे निकालना हो जाएगा मुश्किल
epfo_92e854

PF account nomine edition: अगर आप भी पीएफ खाताधारक हैं तो इसे अपडेट जरूर करवा लें। EPFO के नियमों के अनुसार जरूरत पड़ने पर आप अपने पीएफ अकाउंट में जमा कुछ हिस्सा निकाल सकते हैं। वहीं अगर आप 5 साल के कंट्रिब्यूश न के बाद पैसा निकालते हैं तो टैक्स नहीं देना पड़ता है। मगर, क्या आप जानते हैं कि नॉमिनी को जोड़े बिना पीएफ अकाउंट से पैसे नहीं निकाल पाएंगे।

Advertisement

पैसे निकालना हो जाएगा मुश्किल

EPFO ऑनलाइन तरीके से ई नॉमिनेशन के जरिए नॉमिनी जोड़ने का मौका दे रहा है। अगर खाताधारक अगर ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें अपने पीएफ अकाउंट से पैसे निकालने में परेशानी हो सकती है।

Advertisement

नॉमिनी जोड़ना है जरूरी

ई-नॉमिनेशन यानी नॉमिनी जोड़ने के लिए फिलहाल कोई आखिरी तारीख तय नहीं की गई है। ईपीएफओ ने सभी पीएफ अकाउंट होल्डर के लिए नॉमिनी जोड़ना जरूरी कर दिया है। इसके बिना किसी भी अकाउंट से पैसे निकालना मुश्किल हो जाएगा।

Advertisement

घर बैठे ऐसे करें नॉमिनेशन

आप चाहें तो पीएफ अकाउंट में घर बैठे भी नॉमिनेशन ऐड कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करें।
  • सर्विस टैब पर जाकर 'फॉर एम्पलाइज'ऑप्शन पर सिलेक्ट करें और ईमेल और पासवर्ड डालकर साइन इन करें।
  • मैनेज सेक्शन में जाकर लिंक ई नॉमिनेशन पर क्लिक करें।
  • 'अब नॉमिनेशन डिटेल्स पर क्लिक कर और शेयर करें। अब सेव ईपीएफ नॉमिनेशन पर क्लिक करें।
  • ई-साइन पर क्लिक कर के नॉमिनी शेयर तय करें। अब ओटीपी के लिए 'ई-साइन' पर क्लिक करें। आधार से क्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे सबमिट कर दें।
Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो