बंद कमरे में हुई थी IPS Ajith Kumar और RSS नेताओं की मीटिंग, नहीं मिला कोई 'गवाह'
Chief Minister Pinarayi Vijayan on IPS MR Ajith Kumar: आईपीएस अधिकारी और केरल के पूर्व अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) एमआर अजित कुमार और आरएसएस पदाधिकारियों की बैठक में मंगलवार को रिपोर्ट आई है। राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने केरल विधानसभा में ये जांच रिपोर्ट पेश की है।
रिपोर्ट के अनुसार जांच में पाया गया कि केरल पुलिस अधिकारी की आरएसएस नेताओं के साथ बैठक बंद कमरे में बैठक हुई थी। जिसमें कोई स्वतंत्र गवाह नहीं है। जांच समिति ने इस बैठक की जांच की है। बता दें पुलिस अधिकारी को आरएसएस पदाधिकारी से बैठक कर लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा प्रत्याशी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगा था।
ये भी पढ़ें: एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, कनाडा किया डायवर्ट
#Kerala: Chief Minister @pinarayivijayan tabled the investigation reports against ADGP M R Ajith Kumar IPS.
It was while responding to a submission by T P Ramakrishnan MLA that the CM tabled the reports.
In his response, the CM states that he has noticed the spread of… pic.twitter.com/zHOspwcbuH
— South First (@TheSouthfirst) October 15, 2024
हाई लेवल कमेटी ने जांच की
इस विवादास्पद बैठक के बाद वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एमआर अजित कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) के पद से हटा दिया गया था और इस मामले में जांच समिति का गठन कर जांच के आदेश दिए थे। सीएम ने विधानसभा में बताया कि इस मामले की जांच कर रही एक हाई लेवल कमेटी ने जांच में पाया गया कि बैठक का वास्तविक उद्देश्य पता नहीं लगाया जा सका है, क्योंकि बैठक एक बंद कमरे में हुई थी और उस समय वहां कोई शख्स नहीं था जो इस केस में गवाह बनाया जा सके।
केरल सरकार ने विधेयक पारित किया
इससे पहले केरल विधानसभा में पिनाराई विजयन ने कहा था कि सरकार वक्फ संशोधन विधेयक पेश करेगी। कुछ दिनों पहले ही केरल सरकार ने वन नेशन वन इलेक्शन के खिलाफ एक विधेयक पारित किया था।
ये भी पढ़ें: 100 की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन, विंडो से अचानक उछलकर गिरी बच्ची, फिर हुआ ये चमत्कार