whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Plane Crash में भारतीय मूल के डॉक्टर समेत 2 की मौत, युवक के पिता ने सुनाई आपबीती

Plane Crash in UAE: साउथ कोरिया से पहले सऊदी अरब में एक प्लेन क्रैश हुआ था, जिसमें भारतीय मूल का डॉक्टर और पाकिस्तानी पायलट मारी गई। वहीं युवक ने पिता ने मीडिया को आपबीती सुनाते हुए बताया कि हादसा कैसे हुआ? आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?
12:32 PM Jan 01, 2025 IST | Khushbu Goyal
plane crash में भारतीय मूल के डॉक्टर समेत 2 की मौत  युवक के पिता ने सुनाई आपबीती
Doctor Suleman Killed in Plane Crash

Plane Crash in UAE: 29 दिसंबर 2024 को साउथ कोरिया में एक विमान हादसा हुआ था, जिसमें 179 लोग मारे गए थे, सिर्फ 2 लोग जिंदा बचे थे। इस हादसे ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया था, क्योंकि लैंडिंग के समय क्रैश होकर आग का गोला बने विमान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इससे पहले 26 दिसंबर को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भी एक विमान हादसा हुआ था, जिसमें 2 लोगों की मौत हुई थी।

Advertisement

मरने वालों में भारतीय मूल का 26 वर्षीय सुलेमान अल मजीद और 26 साल की पाकिस्तानी पायलट शामिल थी। सुलेमान ने सैर-सपाटे के लिए ग्लाइडर (छोटा विमान) किराये पर लिया था, लेकिन किसी कारण से आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी और लैंडिंग के समय विमान क्रैश हो गया। सुलेमान का परिवार उन्हें एविएशन क्लब में बैठकर देख रहा था, जिन्होंने लाइव लैंडिंग भी देखी। इस दौरान हादसा देखकर उनके परिजन चीखे चिल्लाने लगे। सुलेमान की मां तो बेहोश हो गई थीं।

यह भी पढ़ें:सपने में आकर पति ने किया प्रेग्नेंट, वायरल वीडियो में महिला का चौंकाने वाला दावा, जानें क्या है मामला?

Advertisement

पूरे परिवार ने आंखों से देखा हादसा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जनरल सिविल एविएशन अथॉरिटी (GCAA) ने घटना की पुष्टि की है और कहा है कि हादसे होने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। हादसा 26 दिसंबर को रास अल खैमाह के तट पर हुआ। सुलेमान के बाद उनके छोटे को अगली उड़ान भरनी थी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। सुलेमान के पिता मजीद मुकर्रम ने बताया कि हादसा दोपहर 2 बजे कोव रोटाना होटल के पास उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद ही हो गया था।

Advertisement

विमान जजीरा एविएशन क्लब का था। सुलेमान के साथ पिता, माता और छोटे भाई उनके हवाई सफर के अनुभव को देखने के लिए एविएशन क्लब में मौजूद थे, लेकिन किसी ने सोचा नहीं था कि इतना खौफनाक मंजर देखना पड़ेगा। मजीद ने बताया कि अचानक रेडियो से संपर्क टूट गया और उसके बाद जोरदार धमाके की आवाज आई। जब हम अस्पताल पहुंचे तो बताया गया कि सुलेमान को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

यह भी पढ़ें:12 महीने, 12 प्लेन क्रैश, 434 मौतें…साल 2024 में इन विमान हादसों ने डराया

इमरजेंसी लैंडिंग के समय क्रैश हुआ

मजीद ने बताया कि डॉ. सुलेमान काउंटी डरहम और डार्लिंगटन एनएचएस ट्रस्ट, यूके में क्लिनिकल फेलो थे। 26 वर्षीय सुलेमान अल मजीद का जन्म और पालन-पोषण संयुक्त अरब अमीरात में हुआ था। पहले बताया गया कि ग्लाइडर का रेडियो संपर्क टूट गया है। बाद में बताया गया कि ग्लाइडर की आपातकालीन लैंडिंग हुई है। पूरा परिवार मिलकर नए साल का जश्न मनाने का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। सुलेमान ब्रिटिश मेडिकल एसोसिएशन का मेंबर था। पहले मानद सचिव के रूप में और बाद में नॉर्दर्न रेजिडेंट डॉक्टर्स कमेटी के सह-अध्यक्ष के रूप में भी सुलेमान ने काम किया।

यह भी पढ़ें:एक और विमान हादसा! लैडिंग करते समय लगी भीषण आग, 80 लोग लेकर कनाडा आई थी फ्लाइट

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो