PM मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से की बात, इस तरह दी यूएस चुनाव में जीत की बधाई
PM Modi Congratulates Donald Trump : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को जीत मिली। इस चुनाव में उन्होंने कमला हैरिस को मात दी। इसके साथ ही वे एक बार फिर यूएस के राष्ट्रपति बन गए। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को फोन किया और उन्हें चुनाव में जीत की बधाई दी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देने की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि मेरे मित्र, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई, उन्हें उनकी शानदार जीत पर बधाई दी। टेक्नोलॉजी, डिफेंस, एनर्जी, स्पेस और कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर मिलकर काम करने की उम्मीद है।
यह भी पढे़ं : क्या US में जन्मे बच्चों की नागरिकता पर रोक लगाएंगे डोनाल्ड ट्रंप, जानें भारतीयों पर क्या पड़ेगा असर?
पीएम मोदी ने ट्रंप को किया फोन
अमेरिका में ट्रंप की जीत से भारत में खुशी की लहर है। एक बार फिर मोदी और ट्रंप की दोस्ती से दोनों देशों में कारोबार बढ़ने की उम्मीद है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिकी चुनाव में जीत के बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन किया और शानदार जीत के लिए बधाई दी। दोनों नेताओं ने विश्व शांति के लिए मिलकर काम करने की बात कही।
यह भी पढे़ं : इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन, 3 शादियां… यूएस के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फैमिली में कौन-कौन?
जानें डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?
इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पूरी दुनिया पीएम मोदी से प्यार करती है। भारत एक शानदार देश है और पीएम मोदी एक शानदार इंसान हैं। उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि वह उन्हें और भारत को अपना सच्चा दोस्त मानते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी उन पहले विश्व नेताओं में से एक हैं, जिनसे उन्होंने अपनी जीत के बाद बात की।