PM मोदी ने जम्मू रेल डिवीजन का उद्घाटन किया, बोले- '4 पैरामीटर्स से कर रहे रेलवे का विकास'
PM Modi Inaugurated Jammu Railway Division: पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए जम्मू के नए रेल डिवीजन और तेलंगाना के चरलापल्ली में न्यू टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन किया। इसके अलावा पीएम ने ईस्ट कोस्ट रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम ने कहा पिछला एक दशक भारतीय रेलवे के ऐतिहासिक ट्रांसफाॅर्मेशन का रहा है। रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर से एक विजिबल चेंज आया है। इससे देश की छवि बदली है।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा पिछले 10 सालों में रेल कनेक्टिविटी का विस्तार हुआ है। 2014 तक देश में सिर्फ 35 प्रतिशत रेल लाइनों का ही इलेक्ट्रिफिकेशन हुआ था। आज हम रेल लाइनों के शत प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन के करीब हैं। बीते 10 सालों में 30 हजार किमी. से ज्यादा नए रेलवे ट्रैक बिछाए गए हैं।
भारत में रेलवे के विकास को हम चार पैरामीटर्स पर आगे बढ़ा रहे हैं।
पहला- रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर का modernization
दूसरा- रेलवे के यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं
तीसरा- रेलवे की देश के कोने-कोने में कनेक्टिविटी
चौथा- रेलवे से रोजगार का निर्माण, उद्योगों को सपोर्ट: PM
— PMO India (@PMOIndia) January 6, 2025
ये भी पढ़ेंः HMPV के भारत में 3 मामले, बेंगलुरु के बाद अहमदाबाद में 2 महीने का बच्चा संक्रमित, अलर्ट जारी
पीएम ने कहा हम भारत में रेलवे के विकास को चार पैरामीटर्स के जरिए आगे बढ़ा रहे हैं। पहला रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर का माॅर्डनाइजेशन, दूसरा रेलवे के यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं, तीसरा रेलवे की देश के कोने-कोने में कनेक्टिविटी, चौथा रेलवे से रोजगार का निर्माण, उद्योगों को सपोर्ट।
इस दौरान पीएम ने जम्मू रेल डिवीजन को लेकर कहा आज जम्मू-कश्मीर में नए रेल इंफ्रास्ट्रक्चर का रिकाॅर्ड बना रहा है। उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लाइन की चर्चा पूरे देश में है। ये परियोजना जम्मू-कश्मीर को देश के हिस्सों के साथ जोड़ने का काम करेगी। इस परियोजना के जरिए ही दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज चिनाब का काम पूरा हुआ है।
ये भी पढ़ेंः कश्मीर में बर्फबारी के बीच एडवाइजरी, लैंडस्लाइड की संभावना, कई सड़कें बंद, देखें लिस्ट